scorecardresearch
 

ऐसे मनाया जाएगा तैमूर का पहला बर्थडे, मौसी करिश्मा ने बताया प्लान

तैमूर अली खान के पहले जन्मदिन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानें क्या होने वाला है खास

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

Advertisement

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान एक साल के होने वाले हैं. ऐसे में फैंस के मन में उनके पहले बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर कई तरह के सवाल हैं. तैमूर के पहले बर्थडे पर क्या होगा? ये बर्थडे सेलिब्रेशन कहां होगा? इसमें किस-किस को बुलाया जाएगा? मम्मी करीना और पापा सैफ बेटे तैमूर के इस दिन को खास बनाने के लिए क्या-क्या करेंगे? इन सब सवालों के जवाब दिए तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने.

सैफ-करीना ने तैमूर के पैदा होने से पहले ही तय कर लिया था उसका स्कूल

वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार करिश्मा ने बताया कि तैमूर के पहले जन्मदिन के लिए हम सभी बहुत एक्साइटेड हैं. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. हम सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था.

Advertisement

मम्मी करीना के बर्थडे पर गार्डन में फूल से खेल रहे हैं तैमूर, फोटो VIRAL

बता दें कि तैमूर का जन्म बीते साल 20 दिसंबर को हुआ था. लगभग एक महीने बाद वह एक साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनके इस दिन को खास बनाने में उनसे जुड़ा कोई भी व्यक्ति कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता है.

करिश्मा ने बताया कि तैमूर के बर्थडे पर फैमिली गेट-टुगेदर की प्लानिंग की गई है. हालांकि कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं होगा, मगर इसमें करीना और सैफ दोनों के परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. इस दिन को खास तैमूर के साथ वक्त बिताने के लिए चुना गया है.

इकलौता ही रहेगा तैमूर, दूसरा बच्चा नहीं करेंगी करीना कपूर

हालांकि करण जौहर ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो अपने दोनों बच्चों रूही और यश को तैमूर की बर्थडे पार्टी में ही सबसे मिलवाएंगे. इस हिसाब से देखा जाए, तो तैमूर के पहले जन्मदिन पर सिर्फ फैमिली के लोग ही नहीं, बॉलीवुड के बाकी स्टार किड्स भी शामिल हो सकते हैं.

वैसे 20 दिसंबर ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में जल्द ही मालूम चल जाएगा कि आखिर छोटे नवाब तैमूर का पहला जन्मदिन कितना खास होने वाला है.

Advertisement
Advertisement