scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर ने अनुष्‍का को बताया विराट कोहली की पत्‍नी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा इनदिनों अपने ब्‍वॉयफ्रेंड विराट कोहली के करीब हर मैच में मौजूद नजर आती हैं. मैच के दौरान अनुष्‍का को देख विराट का फ्लांइग किस करना अब जैसे आम बात हो गई है. शायद इन लव बर्ड्स के सरेआम प्‍यार के इजहार के इस तरीके को ऑस्‍ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर भी समझ नहीं पाईं और कमेंट्री के दौरान उन्‍होंने अनुष्‍का को विराट कोहली की वाइफ कह डाला.

Advertisement
X
Virat kohli and Anushka Sharma
Virat kohli and Anushka Sharma

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा इन दिनों अपने ब्‍वॉयफ्रेंड विराट कोहली के करीब हर मैच में मौजूद नजर आती हैं. मैच के दौरान अनुष्‍का को देख विराट का फ्लांइग किस करना अब जैसे आम बात हो गई है. शायद इन लव बर्ड्स के सरेआम प्‍यार के इजहार के इस तरीके को ऑस्‍ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर भी समझ नहीं पाईं और कमेंट्री के दौरान उन्‍होंने अनुष्‍का को विराट कोहली की वाइफ कह डाला.

Advertisement

मेलबर्न में आयोजित ऑस्‍ट्रेलिया-इंडिया क्रिकेट मैच के आखिरी दिन कमेंट्री के दौरान ऑस्‍ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर मि‍शेल स्‍लैटर ने अनुष्‍का को विराट कोहली की पत्‍नी कहा . हालांकि मिशेल को जल्‍द ही अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्‍होंने अनुष्‍का को विराट की मंगेतर बोला. यह तब हुआ जब विराट ने सेंचुरी बनाई और अपने हेलमेट को उतार बैट को चूमते हुए अनुष्‍का को फ्लाइंग किस दी. इस दौरान अनुष्‍का अपनी जगह खड़ी हो गईं और विराट की हौसलाअफजाई करने लगीं. ग्राउंड के इस सीन को मिशेल बयां कर ही रहीं थी कि उन्‍होंने अनुष्‍का को विराट की पत्‍नी कह डाला.

Advertisement
Advertisement