scorecardresearch
 

क्या आलिया भट्ट की राजी का दूसरा पार्ट आएगा? कालिंग सहमत राइटर ने बताया ये सब

Sequel of Alia Bhatt movie Raazi आलिया भट्ट की फिल्म राजी साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इसकी कहानी हरिंदर एस सिक्का की किताब कॉलिंग सहमत पर बनी आधारित थी. सिक्का ने इसी पर एक दूसरी कहानी लिखने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस पर फिल्म भी बन सकती है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

साल 2018 आलिया भट्ट के लिए बेहद शानदार रहा. उनकी फिल्म "राजी" को लोगों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ़ भी हुई. इसकी कहानी हरिंदर एस सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित थी. सिक्का ने एक बातचीत में फिल्म का दूसरा पार्ट बनने की संभावना पर बातचीत की.  राजी एक ऐसी भारतीय महिला की कहानी थी जिसे पाकिस्तानी अफसर से शादी कराकर पाकिस्तान भेज दिया जाता है. उसके बाद वो महिला देश के लिए जरूरी सूचनाएं इकट्ठा करती है.

सिक्का ने एक इंटरव्यू में कहा, वे किताब का दूसरा पार्ट लिख रहे हैं जिस पर फिल्म का सीक्वल बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "भारत की तरफ से एक स्पाई एजेंट के तौर पर पाकिस्तान भेजी गई इस कश्मीरी लड़की के जीवन के कई सारे पहलू हैं जिनपर फिल्म बन सकती है. मैंने साल 2008 में कॉलिंग सहमत लिखी थी. मैंने सहमत के संग 10 और साल बिता लिए हैं. इन सालों में जितना भी समय उसने मुझे दिया है उसमें मैंने जाना कि कैसे वो डिप्रेशन में चली गई थीं. किस तरह उसने इससे बाहर आने की कोशिश की."

Advertisement

View this post on Instagram

Our film is now yours. Raazi out now. Pls go watch peeps 🙏😬

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Mine truly ⭐️

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

सिक्का ने बताया कि आगे किताब में कैरेक्टर के पाकिस्तान से भारत वापस आने के बाद के जीवन की कहानी को बताया जाएगा. इसका टाइटल 'रिमेंबरिंग सहमत' रखा गया है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि हरिंदर ने किताब पर फिल्म के लिए आलिया भट्ट से भी बात की है.

View this post on Instagram

🐒

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

🌟 स्क्रीन

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

राजी की बात करें तो कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी. फिल्म में आलिया के अलावा विकी कौशल, जयदीप अहलावत, सोनी राजदान और रजित कपूर भी थे. राजी, आलिया भट्ट के करियर की अहम फिल्म है और इसका सीक्वल उनके करियर को और चमका सकता है. फिलहाल उनकी झोली में गली बॉय, ब्रह्मास्त्र और कलंक जैसी फिल्में हैं.

Advertisement
Advertisement