बॉलीवुड के अनुभवी एक्टर ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम-खुल्ला' जनवरी में लॉन्च होगी. ऋषि कपूर ने अपने टविटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी.
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी को मीना अय्यर के साथ मिलकर लिखा है. अभी तक उनकी इस आत्मकथा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इसमें उनकी जिंदगी के चुनिंदा पलों का जिक्र होगा.
नातिन के साथ ऋषि कपूर ने काटा जन्मदिन का केक, बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी बधाई
ऋषि कपूर ने अपने टविटर हैंडल पर लिखा कि मेरी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम-खुल्ला' 15 जनवरी को रिलीज होगी. यह मेरे दिल के बहुत करीब है. मेरी जिंदगी और मेरा समय जो मैंने जिया है.
ऋषि कपूर ने कहा, तैमूर पर बहस छोड़ अपना काम करो
My autobiography-Rishi Kapoor-uncensored! "Khullam Khulla"releases 15th January.This one's from the heart, my life and times, as I lived it! pic.twitter.com/pUyUoto35g
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 29, 2016