scorecardresearch
 

3 घंटे का रन टाइम, मार्वल की सबसे लंबी फिल्म होगी एवेंजर्स-4!

खबर है कि एवेंजर्स-4 मार्वल की अब तक की सबसे लंबी फिल्म हो सकती है. फिल्म की लंबाई कुल 3 घंटे बताई जा रही है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

मार्वल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 'एवेंजर्स' की अगली किश्त का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. 'एवेंजर्स-4' में खुलासा किया जाएगा कि सभी सुपरहीरो आखिर किस तरह से बच पाएंगे. साथ ही यह भी सामने आएगा कि क्या सभी सुपरहीरो मिलकर थैनोज को शिकस्त दे पाएंगे? फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी भी सामने आ रही है और वह ये कि यह फिल्म मार्वल की अब तक की सबसे लंबी फिल्म हो सकती है.

फैन्स से चैटिंग के दौरान फिल्म के सह-निर्देशक जो रूसो ने कहा, "एवेंजर्स-4 का रनिंग टाइम अभी 3 घंटे के आसपास है. हम देख रहे हैं कि क्या इसे यही बनाए रखा जा सकता है." फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के बारे में उन्होंने बताया, "हम एडिटिंग की आधी प्रक्रिया पार कर चुके हैं. हम वीएफएक्स के मामले में हर हद पार कर रहे हैं. फिल्म में 3000 से ज्यादा वीएफएक्स शॉट्स हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

The #InfinityWarContest is now over! Thank you to everyone who participated. Don’t forget to bring home Marvel Studios' "Avengers: #InfinityWar" on Digital 7/31 and Blu-ray 8/14: http://bit.ly/AIW_Movie

A post shared by Avengers: Infinity War (@avengers) on

उन्होंने बताया, "इसकी एडिटिंग के लिए बहुत वक्त और ऊर्जा चाहिए होगी. हमने एलेन सिल्वेस्ट्री के साथ काम शुरू कर दिया है." जो ने फिल्म के बजट के बारे में कहा कि इस फिल्म का बजट अब तक की सभी फिल्मों से ज्यादा होगा. बता दें कि फिल्म एवेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब देखना होगा कि फिल्म की अगली कड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.

View this post on Instagram

Marvel Studios' “Avengers: #InfinityWar” is the #1 movie in the world. Get tickets and see it again: [link in bio]

A post shared by Avengers: Infinity War (@avengers) on

याद हो कि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के लिए फैन्स की क्रेजीनेस इस हद तक थी कि सिनेमाघर मालिकों ने रात के 3 बजे भी शो रखे थे. फिल्म के टिकटों की बिक्री कुछ इस कदर हुई थी कि 1000 शोज की टिकटें फिल्म की रिलीज से पहले ही बिक गई थीं.

Advertisement
Advertisement