देश में जहां हर तरफ एवेंजर्स एंडगेम की धूम है, वहीं नागिन के स्टार्स पर भी सुपरहीरो सीरीज का खुमार चढ़ गया है. नागिन 3 जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. फिनाले से पहले की एक झलक कलर्स ने ट्विटर पर एक ऐतिहासिक तस्वीर के साथ शेयर की है. जोकि एवेंजर्स एंडगेम के पोस्टर से इंस्पायर है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- The #EndGame we are excited about... 😎 #AvengersEndgame #Naagin3
फोटो में पुराने सीजन के नागिन स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. सभी लीड एक्टर्स को सुपरहीरो के रोल में दिखाया गया है. तस्वीर में मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, अर्जुन बिजलानी, पर्ल पुरी, अनीता हसनंदानी, रक्षांदा खान, रजत टोकस, करणवीर बोहरा, निकितिन धीर, अंकित मोहन नजर आ रहे हैं. ये पोस्टर जितना दमदार है उम्मीद है कि सीजन 3 का फिनाले भी उतना ही मजेदार होगा.
The #EndGame we are excited about... 😎
#AvengersEndgame #Naagin3 pic.twitter.com/rakSbGBMxn
— COLORS (@ColorsTV) April 26, 2019
View this post on Instagram
कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि नागिन-3 में 20 साल का लीप आने वाला है. सुपरनैचुरल शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की एकता कपूर ने खास तैयारी की है. कई सारे बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को देखने को मिलेंगे.
पिछले दिनों एकता कपूर ने प्रोमो वीडियो शेयर कर लिखा था- ''सभी नागिन फैंस..आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांधकर रख लें. इस मई में बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और एक अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा. जो लोग नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं वो आने वाली है...'' इस वीडियो में मौनी रॉय की झलक साफ दिखी थी.