scorecardresearch
 

एवेंजर्स एंडगेम: इंटरनेशनल मीड‍िया ने बताया- कैसी है सुपरहीरोज की फिल्म

मार्वल की फ्रेंचाइजी एवेंजर्स: एंडगेम को लेकर जबरदस्त क्रेज है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल एक दिन में 10 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इंटरनेशनल मीड‍िया ने फिल्म का र‍िव्यू कर द‍िया है.

Advertisement
X
एवेंजर्स: एंडगेम
एवेंजर्स: एंडगेम

Advertisement

मार्वल की फ्रेंचाइजी एवेंजर्स: एंडगेम को लेकर जबरदस्त क्रेज है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फिल्म ने दुनियाभर में टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन बदले वक्त में किसी भी फिल्म का र‍िव्यू बहुत मायने रखता है. ये पहले द‍िन की बंपर कमाई के बाद भी आने वाले द‍िनों का खेल बदलकर रख सकता है.

सोमवार को लॉस एंजलिस में फिल्म का एक प्रीमियर रखा गया. इंटरनेशनल मीड‍िया ने फिल्म का जो र‍िव्यू किया वो अब सामने है. Rotten Tomatoes ने एंडगेम की काफी तारीफ की है. यही नहीं फिल्म को 96 फीसदी स्कोर द‍िया है. बता दें Rotten Tomatoes र‍िव्यू करने वाली सबसे व‍िश्वसनीय वेबसाइट मानी जाती है. इस वेबसाइट से जुड़े क्र‍िट‍िक्स का कहना है कि ये एक्साइट‍िंग, मनोरंजक और भावुक कर देने वाली प्रभावशाली फिल्म है.

Advertisement

View this post on Instagram

See the new @EmpireMagazine covers for Marvel Studios’ #AvengersEndgame. Read more on EmpireOnline.com.

A post shared by Avengers: Endgame (@avengers) on

Chicago Tribune ने फिल्म के र‍िव्यू में कहा, "ये एक आसाधारण, फिल्म है देखकर सुखद अनुभव होगा. ये फिल्म सीधे द‍िल को छूती है, द‍िमाग को नहीं."

The New York Times ने लिखा, "इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. ये फिल्म बताती है कि कैसे आपको वक्त के साथ खुद को आगे बढ़ाते हुए नया करना होता है. आसान शब्दों में कहें तो समय के साथ अपने प्रोडक्ट को अच्छा बनाना. ये फिल्म एक तरह से 22 फिल्मों का अंत है. इसमें 22 फिल्मों के हर किरदार को ल‍िंक किया गया है. फिल्म के आख‍िर में द‍िया गया क्लोजर ये बताता है कि ये एक युग का अंत है."

The Hollywood Reporter ने लिखा, फिल्म में भरपूर एक्शन और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.

View this post on Instagram

Here's your look at the new international posters for Marvel Studios' #AvengersEndgame!

A post shared by Avengers: Endgame (@avengers) on

The Polygon ने ल‍िखा, यह सुपरहीरो की तीन घंटे की फिल्म है जो नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन एंडगेम को पता है कि ऑड‍ियंस को क्या चाह‍िए. ऑड‍ियंस की नब्ज को समझते हुए उन्होंने वैसे ही कंटेंट ड‍िल‍िवर किया है.

Advertisement

बता दें फिल्म भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म भारत में चार भाषाओं में रिलीज हो रही है. एंड गेम को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement