scorecardresearch
 

एवेंजर्स स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस फिल्म के लिए ली 524 करोड़ फीस?

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई के नए र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. फिल्म को शानदार र‍िस्पॉन्स भारतीय बाजार में मिल रहा है. इस बात का अंदाजा फिल्म के 5 द‍िन में 200 करोड़ कमाने से लगाया जा सकता है.

Advertisement
X
रॉबर्ट डाउनी जूनियर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर

Advertisement

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई के नए र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. फिल्म को भारतीय बाजार में शानदार र‍िस्पॉन्स मिल रहा है, इस बात का अंदाजा फिल्म के 5 द‍िन में 200 करोड़ कमाने से लगाया जा सकता है. फिल्म की कमाई के साथ ही फिल्म में काम करने वाले स्टार्स ने भी मोटी कमाई की है.

हॉलीवुड र‍िपोर्टर के मुताब‍िक फिल्म में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इंफिन‍िटी वॉर के लिए 75 मिल‍ियन US dollars तकरीबन 524 करोड़ रुपये ल‍िए थे. रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने फिल्म का प्रॉफ‍िट में भी ह‍िस्सा ल‍िया था. एक्टर ने फिल्म स्पाइडरमैन होमकमिंग में किए गए तीन द‍िन के काम के लिए प्रत‍ि द‍िन के ह‍िसाब से 5 मिल‍ियन डॉलर फीस ली थी. रॉबर्ट डाउनी जूनियर हॉलीवुड के उन चुन‍िंदा स‍ितारों में से एक हैं जो एक फिल्म के लिए 20 मिलियन डॉलर (Rs 139 crore) चार्ज करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

1 Month. #AvengersEndgame

A post shared by Avengers: Endgame (@avengers) on

रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फीस के बाद ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एवेंजर्स के लिए उन्होंने मोटा चेक ल‍िया होगा. अब बात करें फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की कमाई की तो फिल्म महज भारतीय बाजार में 200 करोड़ कमा चुकी है. र‍िपोर्ट के मुता‍ब‍िक फिल्म के वर्ल्डवाइड 8000 करोड़ कमाई करने की चर्चा है.

Advertisement
Advertisement