scorecardresearch
 

Avengers: फैन्स का क्रेज आउट ऑफ कंट्रोल, सुबह 3 बजे भी रखा गया शो

हॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के लिए रिलीज से पहले क्रेजी हुए फैन्स. धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग के चलते सुबह 3 बजे भी रखा गया शो.

Advertisement
X
फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर
फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर

Advertisement

हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर को रिलीज होने में महज 3 दिन बचे हैं. जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है फैन्स का क्रेज सुर्खि‍यां बंटोर रहा है. हैरानी की बात ये हैं कि इस फिल्म को लेकर क्रेजी फैन्स को ध्यान में रखते हुए यूएस के थिएटर मालिकों ने फिल्म के शोज में सुबह 3 बजे का शो भी शामिल कर लिया है.

Avengers की एडवांस बुकिंग शुरू, बॉलीवुड नहीं IPL से होगा मुकाबला

1000 से ज्यादा शोज रिलीज से पहले Sold out

इस बार सुपरहीरोज का विलेन थेनस संग महासंग्राम देखने के लिए फैन्स की बेचैनी चर्म पर है. यही नहीं जब से मार्वल स्टूडियोज के फैन्स को जब से पता चला है कि इस बार उनके कई सुपरहीरोज का अंत होने वाला है तो इस बात को लेकर भी उनका एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है. इसके चलते यूएस में इस फिल्म के शोज के टाइमिंग स्लॉट में सुबह 3 बजे का शो भी रखा गया है और इस शो के लिए भी जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है.

Advertisement

रिपोट्स की मानें तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 16 मार्च से ही शुरू हो गई थी. ऑनलाइन टिकट वेबसाइट Fandango के की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की प्री-सेल टिकट रिकॉर्ड ने मार्वल की पहले रिलीज हुईं 7 सुपरहीरो बेस्ड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो अमेरिका में एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के 1000 से भी ज्यादा शोज सोल्ड हो चुके हैं.

इस फिल्म के लिए फैन्स की दीवानगी को देखते हुए कई थि‍एटर ऑनर्स ने इस फिल्म के लिए शोज की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. क्योंकि जितनी तेजी से इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है उसे देखकर थि‍एटर मालिक हैरान हैं. एडवांस बुकिंग के आंकड़े के सामने फिल्म के पहले तय हुए शोज की संख्या और बढ़ा दी गई है. जिसमें कि सुबह 3 बजे का शो भी शामिल है. शुक्रवार की सुबह न्यूयॉर्क में इस मॉर्निंग शो को शामिल किया है. ऐस सिनेमा की हिस्ट्री में शायद पहली बार होने जा रहा है.

6 घंटों में तोड़ दिया ब्लैक पैंथर की प्री-सेल टिकट का रिकॉर्ड

हॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में शामिल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर का रिकॉर्ड एवेंजर्स ने चंद घंटों में ही तोड़ दिया. फरवरी में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर टिकट वेबसाइट Fandango की प्री सेल में सबसे टॉप पर थी. इस फिल्म की प्री सेल से दोगुनी एडवांस बुकिंग करने वाली एवेंजर्स अब टॉप पर है. इस फिल्म ने ब्लैक पैंथर की प्री सेल का रिकॉर्ड 6 घंटों में ही तोड़ दिया.

Advertisement

एवेंजर्स की दुनियाभर में फैन फोलोविंग देखकर इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. इससे पहले सुपरहीरो फिल्म Star Wars: The Force Awakens इस रिकॉर्ड पर कायम है.

Avengers Fever: Hulk बने सनी देओल, तो अजय देवगन हैं ब्लैक पैंथर

भारत में भी एडवांस बुकिंग शुरू

भारत में एवेंजर्स फिल्म की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैमेकर्स ने इस फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए भारत में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी है. रवि‍वार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement