हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर को रिलीज होने में महज 3 दिन बचे हैं. जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है फैन्स का क्रेज सुर्खियां बंटोर रहा है. हैरानी की बात ये हैं कि इस फिल्म को लेकर क्रेजी फैन्स को ध्यान में रखते हुए यूएस के थिएटर मालिकों ने फिल्म के शोज में सुबह 3 बजे का शो भी शामिल कर लिया है.
Avengers की एडवांस बुकिंग शुरू, बॉलीवुड नहीं IPL से होगा मुकाबला
1000 से ज्यादा शोज रिलीज से पहले Sold out
इस बार सुपरहीरोज का विलेन थेनस संग महासंग्राम देखने के लिए फैन्स की बेचैनी चर्म पर है. यही नहीं जब से मार्वल स्टूडियोज के फैन्स को जब से पता चला है कि इस बार उनके कई सुपरहीरोज का अंत होने वाला है तो इस बात को लेकर भी उनका एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है. इसके चलते यूएस में इस फिल्म के शोज के टाइमिंग स्लॉट में सुबह 3 बजे का शो भी रखा गया है और इस शो के लिए भी जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है.
रिपोट्स की मानें तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 16 मार्च से ही शुरू हो गई थी. ऑनलाइन टिकट वेबसाइट Fandango के की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की प्री-सेल टिकट रिकॉर्ड ने मार्वल की पहले रिलीज हुईं 7 सुपरहीरो बेस्ड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो अमेरिका में एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के 1000 से भी ज्यादा शोज सोल्ड हो चुके हैं.
Everything you know. Everything you love. Tell us how you started your journey through the MCU! Tweet with #Avengers + #InfinityWar. pic.twitter.com/8qJ6KaJwIp
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 17, 2018
इस फिल्म के लिए फैन्स की दीवानगी को देखते हुए कई थिएटर ऑनर्स ने इस फिल्म के लिए शोज की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. क्योंकि जितनी तेजी से इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है उसे देखकर थिएटर मालिक हैरान हैं. एडवांस बुकिंग के आंकड़े के सामने फिल्म के पहले तय हुए शोज की संख्या और बढ़ा दी गई है. जिसमें कि सुबह 3 बजे का शो भी शामिल है. शुक्रवार की सुबह न्यूयॉर्क में इस मॉर्निंग शो को शामिल किया है. ऐस सिनेमा की हिस्ट्री में शायद पहली बार होने जा रहा है.
6 घंटों में तोड़ दिया ब्लैक पैंथर की प्री-सेल टिकट का रिकॉर्ड
हॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में शामिल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर का रिकॉर्ड एवेंजर्स ने चंद घंटों में ही तोड़ दिया. फरवरी में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर टिकट वेबसाइट Fandango की प्री सेल में सबसे टॉप पर थी. इस फिल्म की प्री सेल से दोगुनी एडवांस बुकिंग करने वाली एवेंजर्स अब टॉप पर है. इस फिल्म ने ब्लैक पैंथर की प्री सेल का रिकॉर्ड 6 घंटों में ही तोड़ दिया.
एवेंजर्स की दुनियाभर में फैन फोलोविंग देखकर इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. इससे पहले सुपरहीरो फिल्म Star Wars: The Force Awakens इस रिकॉर्ड पर कायम है.
“I never freeze.” Marvel Studios' "Avengers: #InfinityWar" opens in theaters April 27. #BlackPanther pic.twitter.com/lYU5pxJmX2
— The Avengers (@Avengers) April 18, 2018
In five days, be there for the cinematic event of a lifetime. Get tickets to Marvel Studios' "Avengers: #InfinityWar" now: https://t.co/kctg8VkHan pic.twitter.com/l3y5tz43JW
— The Avengers (@Avengers) April 22, 2018
Avengers Fever: Hulk बने सनी देओल, तो अजय देवगन हैं ब्लैक पैंथर
भारत में भी एडवांस बुकिंग शुरू
भारत में एवेंजर्स फिल्म की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैमेकर्स ने इस फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए भारत में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी है. रविवार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.