scorecardresearch
 

Avengers Infinity War Review: सारे सुपरहीरोज आए एकसाथ, दमदार कहानी

मोस्ट अवेटेड अमेरिकी फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' मार्वेल कॉमिक्स की सुपरहीरो टीम एवेंजर्स पर आधारित है. ये दो हिस्सों में रिलीज हो रही है. जानिए कैसी बनी है फिल्म?

Advertisement
X
'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर'
'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर'

Advertisement

फिल्म का नाम : एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर

डायरेक्टर: एंथोनी रोसो और जो रोसो

स्टार कास्ट: रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस हैमस्वर्थ, मार्क रफ़्लो, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जोहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच

अवधि:2 घंटा 29 मिनट

 रेटिंग: 4 स्टार

मोस्ट अवेटेड अमेरिकी फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' मार्वेल कॉमिक्स की सुपरहीरो टीम एवेंजर्स पर आधारित है. ये दो हिस्सों में रिलीज हो रही है. इसका पहला हिस्सा 27 अप्रैल को रिलीज होगा. इसे एंथोनी रोसो और जो रोसो ने निर्देशित किया है. जानिए फिल्म की समीक्षा.

कहानी:

फिल्म की कहानी शुरू होती है थैनॉस से, जो फिल्म का विलेन है. ये किरदार जोश ब्रोलिन ने निभाया है. थैनॉस टाइटन गृह का निवासी है और उसे बहुत सारी मणियों की तलाश है. इस तलाश में वह अलग-अलग गृहों पर कब्जा करता है. वहां जाकर लोगों को भगाता है. उसे अपने हाथ में पहनने के लिए अलग-अलग मणियों की तलाश है. शक्त‍ि मणि, अंतरिक्ष मणि, समय मणि, स्मृति मणि, वास्तविकता मणि, आत्मा मणि ये 6 मण‍ि उसे चाहिए. इन मणियों की सुरक्षा के लिए बहुत सारे सुपरहीरो एकसाथ आते हैं. इसमें आयरनमैन, हल्क, थोर,  स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर आदि शामिल होते हैं. यही इस फिल्म की कहानी है. ये सब मिलकर थैनॉस को रोकने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

आखिर क्यों देखें

फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है. फिल्म के शुरुआत से लेकर अंत तक काफी टर्न एंड टि्वस्ट आते हैं. सभी सुपरहीरो मिलकर अलग अलग तरह से अपनी कहानियों के जरिए मणियों की सुरक्षा में लग जाते हैं. फिल्म में एक्शन जबर्दस्त है. जिस तरह से ये कहानी आगे बढ़ती है, वो काबिलेतारीफ है.फिल्म का स्क्रीन प्ले दमदार है. फिल्म के संवाद और लोकेशन चयन भी उम्दा है. जिन्होंने एवेंजर्स की पिछली कडि़यां देखी हैं, उन्हें पिछला सब कुछ फिल्म में दिखाई देगा. 3 थ्री में इस फिल्म का दर्शकों को अलग ही अनुभव मिलता है.

कमजोर कड़ी

छोटी-मोटी बातों को छोड़ दें, तो फिल्म में कुछ भी कमजोर कहने लायक नहीं है. जिस तरह से पहले हिस्से को खत्म किया है, उससे ये उत्सुकता बढ़ जाती है कि दूसरा हिस्सा कब आ रहा है.

बॉक्स ऑफिस

ये फिल्म 23 अप्रैल को लॉस एंजेल्स में रिलीज की गई थी, अब 27 अप्रैल को भारत के साथ साथ अन्य देशों में रिलीज की जाएगी. इसे भारत में हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू आदि में भी रिलीज किया है. ये पहले तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है. 

Advertisement
Advertisement