आपने वर्दी में पुलिस वालों को नशे में या होश में बार बालाओं के साथ भौंडा डांस करते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक पुलिसवाले के ऐसे हुनर से रूबरू कराते हैं कि आप उसके प्रति सम्मान से भर उठेंगे.
पटना के सिटी एसपी शिवदीप वमन लांडे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में वह अपने ट्रेनिंग के दिनों में बेहद शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मैसूर का है. शिवदीप 'अन्ना बॉन्ड' गाने पर एक मंझे हुए डांसर की तरह परफॉर्म कर रहे हैं. वह अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत 'मून वॉक' से करते हैं और फिर लॉकिंग एंड पॉपिंग स्टाइल का डांस करने लगते हैं.
पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे की छवि शहर में काफी अच्छी बताई जाती है. वह महिलाओं में खासे लोकप्रिय है. फेसबुक पर उनके नाम से कुछ पेज भी बने हैं. इनमें से एक पेज को करीब 8 हजार लोग लाइक करते हैं. वहीं एक पेज का नाम है, 'शिवदीप वमन लांडे (रियल लाइफ सिंघम).'
आप भी देखिए इस 'रियल लाइफ सिंघम' का यह फिल्मी स्टाइल वाला वीडियो.