scorecardresearch
 

ऐसा नाचता है ये पुलिसवाला कि सीटियां बजाते हैं लोग

आपने वर्दी में पुलिस वालों को नशे में या होश में बार बालाओं के साथ भौंडा डांस करते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक पुलिस वाले के ऐसे हुनर से रूबरू कराते हैं कि आप उसके प्रति सम्मान से भर उठेंगे.

Advertisement
X
Shivdeep Waman Lande
Shivdeep Waman Lande

आपने वर्दी में पुलिस वालों को नशे में या होश में बार बालाओं के साथ भौंडा डांस करते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक पुलिसवाले के ऐसे हुनर से रूबरू कराते हैं कि आप उसके प्रति सम्मान से भर उठेंगे.

Advertisement

पटना के सिटी एसपी शिवदीप वमन लांडे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में वह अपने ट्रेनिंग के दिनों में बेहद शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मैसूर का है. शिवदीप 'अन्ना बॉन्ड' गाने पर एक मंझे हुए डांसर की तरह परफॉर्म कर रहे हैं. वह अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत 'मून वॉक' से करते हैं और फिर लॉकिंग एंड पॉपिंग स्टाइल का डांस करने लगते हैं.

पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे की छवि शहर में काफी अच्छी बताई जाती है. वह महिलाओं में खासे लोकप्रिय है. फेसबुक पर उनके नाम से कुछ पेज भी बने हैं. इनमें से एक पेज को करीब 8 हजार लोग लाइक करते हैं. वहीं एक पेज का नाम है, 'शिवदीप वमन लांडे (रियल लाइफ सिंघम).'

Advertisement

आप भी देखिए इस 'रियल लाइफ सिंघम' का यह फिल्मी स्टाइल वाला वीडियो.

Advertisement
Advertisement