युवा तेवरों और मस्ती से लबरेज फिल्म ये जवानी है दीवानी के सेट पर भी जमकर मस्ती हो रही है. ऐसा ही कुछ नजारा उस समय देखने को मिला जब फिल्म के गीत बदतमीज दिल के लिए शूटिंग हो रही थी. सूत्र बताते हैं, 'सेट पर कई युवा थे और वे मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे.'
फिल्म के हीरो रणबीर कपूर ने इस बात पर जोर दिया कि उनके दोस्त अयान मुखर्जी इस गीत का हिस्सा बनें नहीं तो वे इसके लिए शूटिंग नहीं करेंगे. अयान फिल्म के डायरेक्टर भी है.
सूत्र बताते हैं, 'एक सीन है जिसमें कोई शैंपेन की बोतल खोलता है और केक एक शख्स के चेहरे पर मल देता है.
हर किसी को अयान को इस सीन का हिस्सा बनने के लिए मनाने में कुछ समय लगा. रणबीर भी चाहते थे कि अयान मान जाएं. आखिरकार डायरेक्टर मान गए और इस सीन का हिस्सा बन गए.”