scorecardresearch
 

रणबीर के इशारों पर नाचे अयान

'ये जवानी है दीवानी' के सेट पर इन दिनों जबरदस्त धूम है. युवा टीम के चलते हर रोज कोई न कोई मस्ती हो रही है. हाल ही में एक गाने की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को नाचने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
X
50

युवा तेवरों और मस्ती से लबरेज फिल्म ये जवानी है दीवानी के सेट पर भी जमकर मस्ती हो रही है. ऐसा ही कुछ नजारा उस समय देखने को मिला जब फिल्म के गीत बदतमीज दिल के लिए शूटिंग हो रही थी. सूत्र बताते हैं, 'सेट पर कई युवा थे और वे मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे.'

Advertisement

फिल्म के हीरो रणबीर कपूर ने इस बात पर जोर दिया कि उनके दोस्त अयान मुखर्जी इस गीत का हिस्सा बनें नहीं तो वे इसके लिए शूटिंग नहीं करेंगे. अयान फिल्म के डायरेक्टर भी है.
सूत्र बताते हैं, 'एक सीन है जिसमें कोई शैंपेन की बोतल खोलता है और केक एक शख्स के चेहरे पर मल देता है.

हर किसी को अयान को इस सीन का हिस्सा बनने के लिए मनाने में कुछ समय लगा. रणबीर भी चाहते थे कि अयान मान जाएं. आखिरकार डायरेक्टर मान गए और इस सीन का हिस्सा बन गए.”

Advertisement
Advertisement