निर्देशक अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' इस साल क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है. बड़े बजट में बन रही फिल्म की कहानी को बनाने की प्रेरणा अयान मुखर्जी को कहां से मिली? इसका जवाब निर्देशक ने पहली बार दिया है. अयान ने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' बनाने की प्रेरणा उन्हें हिमालय से मिली.
अयान मुखर्जी ने एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर लिखा, "अगर हिमालय के लिए नहीं होता, तो मैं 'ब्रह्मास्त्र' कभी नहीं लिखता. मेरे दिमाग में इस पूरी ट्रिलॉजी को बनाने का विचार यहीं से आया और धरती पर कोई और जगह इसे प्रेरित नहीं कर सकती थी." उन्होंने एक तस्वीर भी साझी की जिसमें वह बर्फ से ढकी हिमालय की पहाड़ियों की चोटी पर नजर आ रहे हैं.
यान ने लिखा, "मैं इसे शब्दों में कैसे बयां कर सकता हूं कि हिमालय मुझे कैसा महसूस कराता है? मैं बस ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि शब्द कम पड़ जाएंगे. इसकी खूबसूरती और आध्यात्मिकता कुछ ऐसी है कि मैं लगातार यहां जाता रहता हूं क्योंकि यह मेरी आत्मा को और अच्छा बनाता है. दुनिया में अपनी सभी यात्राओं के बीच मैं हिमालय में सबसे ज्यादा समय बिताता हूं और भारत की सभी चीजों में इसे सबसे ज्यादा पसंद करता हूं. मुझे इस बात पर गर्व महसूस होता है कि हमारे पास हिमालय है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
बता दें पिछले महीने फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो प्रयागराज में आयोजित कुंभ में किया गया था. इस लोगो के लॉन्च इवेंट पर फिल्म की स्टार कास्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट प्रयागराज पहुंचे थे. धर्मा प्रोडक्शंस निर्मित 'ब्रह्मास्त्र' इस क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं.