आलिया भट्ट ने महज 6 साल के अंदर बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. कई बार आईक्यू और समझ को लेकर एक्ट्रेस का मजाक भी उड़ाया गया, लेकिन आलिया ने लगन के साथ अपने आप को इंप्रोवाइज करना जारी रखा. उन्होंने अब तक कई अलग अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार कर लिए हैं. आज की तारीख में आलिया के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है.
मंगलवार को उनकी अपकमिंग फिल्म "कलंक" का टीजर रिलीज हो गया. आलिया के लुक और काम की अभी से तारीफ़ होने लगी है. जिसके एक दिन बाद ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने आलिया के बारे में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. अयान ने लिखा, "आलिया. सूरज और तारों की रोशनी. आग लेकिन साथ ही हवा और पानी भी. मैं आलिया से तब मिला जब वह 18 साल की थीं और ठीक तभी वह मेरी जिंदगी में दाखिल हो गई, और मेरी फिल्मों में और मेरी आत्मा में."
"आज वह उतनी छोटी नहीं हैं और कलंक के टीजर के जरिए हमें हैरान कर रही है... मेरे सफर में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा."
बता दें कि आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में लीडिंग लेडी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
3 पार्ट्स में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र-
यान की ब्रह्मास्त्र में आलिया रणबीर कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का लोगो जारी कर दिया गया है लेकिन फैन्स को अभी इसके टीजर और ट्रेलर वीडियो का इंतजार है. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक बहुत ज्यादा चीजें सामने नहीं आई हैं, लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म को कुल 3 पार्ट्स में रिलीज करने की तैयारी है. देखना ये होगा कि फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों के दिलों में जगह बना पाता है या नहीं.
कलंक में आलिया का किरदार-
बात करें आलिया भट्ट की फिल्म कलंक की तो इसमें आलिया भट्ट, रूप का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के टीजर में वह एक शिकारे में बैठी नजर आ रही हैं. आलिया के अलावा फिल्म में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के टीजर की जबरदस्त चर्चा है. माना जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बेहतरीन रिकॉर्ड बना ले.