scorecardresearch
 

तो इस वजह से फिल्‍मों में बड़े रिस्‍क लेना पसंद करते हैं आयुष्‍मान खुराना!

अपनी दमदार परफॉरमेंस के दम पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पहचान बनाने वाले एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना आज बॉलीवुड के चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं. हाल ही में अनुभव सिन्‍हा के आर्ट‍िकल 15 में उनके पुलिस वाले गंभीर किरदार को भी सराहा गया. अपनी आने वाली फिल्‍मों को लेकर आयुष्‍मान का कहना है कि उन्‍हें बड़े रिस्‍क लेना पसंद है.

Advertisement
X
आयुष्‍मान खुराना
आयुष्‍मान खुराना

Advertisement

अपनी दमदार परफॉरमेंस के दम पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पहचान बनाने वाले एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना आज बॉलीवुड के चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं. हाल ही में अनुभव सिन्‍हा के आर्ट‍िकल 15 में उनके पुलिस वाले गंभीर किरदार को भी सराहा गया. अपनी आने वाली फिल्‍मों को लेकर आयुष्‍मान का कहना है कि उन्‍हें बड़े रिस्‍क लेना पसंद है.

आयुष्‍मान के आने वाले प्रोजेक्‍ट्स में ड्रीम गर्ल, बाला, शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान और गुलाबो सिताबो शामिल हैं. हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में आयुष्‍मान ने कहा, "इन चारों फिल्‍मों में मेरा अलग-अलग अवतार है, जिसमें मुझे लोगों ने कभी नहीं देखा है."

"मैं इस तरह की अलग-अलग फिल्‍मों को करने के लिए बहुत उत्‍साहित हूं क्‍योंकि ये मुझे अलग-अलग दिशाओं की ओर ले जाती हैं. मैं उनके चैलेंज को याद कर रहा हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

One month of #Article15 Thank you for being with Ayan ranjan.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने कहा, "मैंने हमेशा नया और उस रास्‍ते को चुना है जिसे लोग कम जानते हैं, क्‍योंकि यह हमेशा मुझे कुछ नया और क्रिएटिव करने को प्रोत्‍साहित करता है. यह हमेशा मुझे अच्‍छा और बेस्‍ट देने की ओर धकेलता है. मुझे बड़े रिस्‍क लेना पसंद है क्‍योंकि यह मेरे अंदर के बेस्‍ट को निकालता है और मेरी अपकमिंग फिल्‍म्‍स में मैं खुद को चैलेंज करता नजर आऊंगा."

आयुष्मान ने कहा, "मैं लोगों के मनोरंजन के लिए जीता हूं और उम्‍मीद है ये फिल्‍में लोगों का ज्‍यादा से ज्‍यादा मनोरंजन करेगी."

View this post on Instagram

It’s a wrap! #GulaboSitabo

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

उन्‍होंने उन्‍होंने आगे कहा, "मैं लगातार ऑडियंस को कुछ नया, बात करने लायक और मनोरंजक देने की कोशिश कर रहा हूं. अगली चारों फिल्‍में मेरे करियर की बेस्‍ट स्‍क्रिप्‍ट्स में से एक हैं. और ये ऑडियंस के लिए बना है जिन्‍‍हें सिनेमा देखना पसंद."

आयुष्‍मान ने बॉलीवुड डेब्‍यू भी ऑफ-बीट सब्‍जेक्‍ट विक्‍की डोनर से की थी. इसके बाद शुभ मंगल सावधान, बधाई हो, अंधाधुन, दम लगा के हइशा, मेरी प्‍यारी बिंदु, बरेली की बर्फी आदि फिल्‍मों में काम किया है.

उन्‍होंने आगे कहा, "मैं लगातार ऑडियंस को कुछ नया, बात करने लायक और मनोरंजक देने की कोशिश कर रहा हूं. अगली चारों फिल्‍में मेरे करियर की बेस्‍ट स्‍क्रिप्‍ट्स में से एक हैं. और ये ऑडियंस के लिए बना है जिन्‍‍हें सिनेमा देखना पसंद."आयुष्‍मान ने बॉलीवुड डेब्‍यू भी ऑफ-बीट सब्‍जेक्‍ट विक्‍की डोनर से की थी. इसके बाद शुभ मंगल सावधान, बधाई हो, अंधाधुन, दम लगा के हइशा, मेरी प्‍यारी बिंदु, बरेली की बर्फी आदि फिल्‍मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement