रोहन सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘नौटंकी साला ’ में आयुष्मान खुराना और पूजा साल्वी पर 2 मिनट का लिप लॉक किसिंग सीन फिल्माया गया है. फिलहाल इस सिक्वेंस को प्रोमो के ज़रिये दर्शकों तक नहीं पहुंचाया गया है लेकिन इस सीन को लेकर दर्शकों के साथ साथ आयुष्मान और पूजा के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सिर्फ यही नहीं इस सीन के फीडबैक को जानने के लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
जी हां यह बात बिल्कुल सच है कि सिर्फ एक फिल्म पुराने आयुष्मान खुराना ने पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में करिश्मा कपूर के साथ उन पर फिल्माये गये अब तक के सबसे लंबे लिप लॉक किसिंग सीन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी अगली फिल्म ‘नौटंकी साला ’ में दो मिनट का लिप लॉक किसिंग सीन किया है.
जहां इस सीन को लेकर आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने इसे महज़ एक सीन की तरह किया वहीं पूजा का कहना है, ‘फिल्म में मेरे और आयुष्मान के बीच फिल्माये गये इस लिप लॉक किसिंग सीन को महज़ ग्लैमर के लिए नहीं रखा गया है बल्कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी. मैं और आयुष्मान दोनों स्वभाव से काफी इंट्रोवर्ट हैं सो हमारे लिए इस सीन को करना बहुत मुश्किल था. लेकिन फिल्म में हमारे काफी सींस साथ साथ हैं सो इस सीन के दौरान हमें थोडी हिचकिचाहट कम हुई.’
पूजा के अलावा फिल्म के निर्देशक रोहन सिप्पी का कहना है, ‘यह सीन फिल्म का टर्निंग पॉइंट है सो हमनें इस सीन को काफी अंत में शूट किया. इस सीन की एक खासियत यह भी है कि इसमें पहली बार कोई औरत आगे बढकर किसी पुरुष को लिप लॉक किस कर रही है. मैं समझता हूं इससे मर्दों को एक अच्छा सन्देश मिलेगा.’