ये बॉलीवुड के एक स्टार की सच्ची कहानी है. एक ऐसा एक्टर जो हरफनमौला है. अभिनय तो कमाल का करते ही हैं, उनकी गायकी भी कमाल हैं. वो ट्रेन में गाकर पैसे भी कमा चुके हैं.
भले ही यह सुनने में थोड़ा असहज सा लगता है लेकिन यह सच है. 14 सितंबर को जन्मे आयुष्मान खुराना ने अपनी जिंदगी से जुड़े इस दिलचस्प वाकये को खुद बताया था. उन्होंने बताया था कि कॉलेज के दिनों में एक बार दिल्ली से मुंबई की यात्रा के दौरान उन्होंने एक्सप्रेस ट्रेन में गाकर पैसे जुटाए थे.
मेरी प्यारी बिंदु की एक लॉन्चिंग इवेंट के दौरान बताया था कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने खूब सारा थियेटर, लाइव शो, स्ट्रीट प्ले किए थे. इसी दौरान अपनी एक ट्रेन यात्रा का जिक्र किया. आयुष्मान ने बताया, "कॉलेज के दिनों में मैं दिल्ली से मुंबई पश्चिम एक्सप्रेस से जा रहा था. मेरे साथ मेरे दोस्तों का भी एक ग्रुप था. "
"हम अलग-अलग कोच में गए और गाने गाए. यात्रियों ने हमें पैसे भी दिए. हमें इतने पैसे मिले कि हमने उससे अपनी गोवा ट्रिप स्पॉन्सर की. आयुष्मान ने कहा, आप मुझे ट्रेन सिंगर कह सकते हैं ." तब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुष्मान ने मेरी प्यारी बिंदु का एक गाना भी गाकर सुनाया.
आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को हुआ था. उनकी फैमिली चंडीगढ़ की है. वो मॉस कम्युनिकेशन में मास्टर्स हैं. फिल्मों में आने से पहले वो पांच साल तक थियेटर भी कर चुके हैं. उन्होंने काफी दिनों तक रेडियो जॉकी का भी काम किया. 2012 में विकी डोनर उनकी डेब्यू फिल्म थी. आयुष्मान को विकी डोनर के अलावा, दम लगा के हईशा में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उनकी हालिया फिल्म बरेली की बर्फी और शुभमंगल सावधान को भी खूब सराहना मिली है.