scorecardresearch
 

आयुष्मान की गे लवस्टोरी के ट्रेलर पर ऐसा था परिवार का रिएक्शन? एक्टर ने बताया

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आयुष्मान एक गे शख्स का किरदार निभा रहे हैं और इस फिल्म के साथ ही वे समलैंगिक किरदारों को लेकर स्टीरियोटाइप्स तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं. हाल ही में आयुष्मान ने इस फिल्म के ट्रेलर पर अपने पेरेंट्स का रिएक्शन भी शेयर किया

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना सोर्स इंस्टाग्राम
आयुष्मान खुराना सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आयुष्मान एक गे शख्स का किरदार निभा रहे हैं और इस फिल्म के साथ ही वे समलैंगिक किरदारों को लेकर स्टीरियोटाइप्स तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं. हाल ही में आयुष्मान ने इस फिल्म के ट्रेलर पर अपने पेरेंट्स का रिएक्शन भी शेयर किया. आयुष्मान ने कहा कि उनके पेरेंट्स ने ये ट्रेलर कई बार देखा और उन्हें ये काफी पसंद आया.

उन्होंने कहा, 'मैंने जब उन्हें इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया तो उन्हें ये काफी अच्छा लगा. वे इस दौरान फनी सीन्स को देख काफी हंसते हुए भी नजर आए. मैं उनके रिएक्शन्स से काफी अच्छा महसूस कर रहा था क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा किरदार उन्हें अपील कर रहा था और वे एक कनेक्शन किरदार के साथ महसूस कर पा रहे थे.'

Advertisement

CAA-NRC पर बोलीं नंदिता दास- जो हो रहा, वो हमारे देश का तरीका नहीं

View this post on Instagram

You’re about to fall in love with the crazy Tripathi family! Here’s a little sneak peek behind the scenes of #ShubhMangalZyadaSaavdhan! @smzsofficial @gajrajrao @neena_gupta @Jitendrak1 @manurishichadha @sunita_rajwar @maanvigagroo @pankhuri313 @neerajsingh5852 Written and directed by @HiteshKewalya @aanandlrai @cypplofficial @bhushankumar @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने कहा कि उनके पेरेंट्स खुश हैं और काफी प्राउड महसूस कर रहे हैं कि मैंने एक ऐसी फिल्म में काम किया जो गे रिलेशनशिप को सिनेमा में गंभीरता से दिखाने की कोशिश की रही है. आयुष्मान ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स मानते हैं कि ये एक महत्वपूर्ण फिल्म है क्योंकि देश भर में पेरेंट्स को समलैंगिक रिश्तों को लेकर एजुकेट करना चाहिए और इसे टैबू की तरह नहीं लेना चाहिए. इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे सितारे भी नजर आए थे.' इस फिल्म को हितेश केवल्या ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

अनुपम का पलटवार- कुछ पदार्थों के सेवन से सही-गलत भूल चुके हैं नसीरुद्दीन शाह

वर्क फ्रंट पर आयुष्मान को पिछली बार फिल्म बाला में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. क्रिटिक्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की थी. वे शुभ मंगल ज्यादा सावधान के अलावा फिल्म गुलाबो सिताबो को लेकर भी चर्चा में हैं. वे इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म अप्रैल में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement