बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
Video: ताहिरा ने आयुष्मान संग मनाई आखिरी कीमोथैरिपी की खुशियां
Ayushmann Khurrana's wife Tahira Kashyap video एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 प्रोफेशनली काफी शानदार रहा. लेकिन पर्सनली ये साल एक जबरदस्त झटका भी दे गया. इसके पीछे वजह रही आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर का होना. इस मुश्किल हालात में भी आयुष्मान और ताहिरा ने पूरी हिम्मत के साथ कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी और अपनी आखिरी कीमोथैरिपी होने की खुशियांक खास अंदाज में मनाईं.
Uri के लिए विक्की कौशल ने ली ये खास ट्रेनिंग, शेयर किया वीडियो
Vicky Kaushal training for URI The Surgical Strike सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'URI The Surgical Strike' 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में विक्की कौशल का किरदार आर्मी मैन का है, जिसके लिए उन्होंने बहुत ही मुश्किल ट्रेनिंग ली है. ये ट्रेनिंग कितनी टफ थी इसकी एक झलक उन्होंने खास वीडियो में शेयर की है.
शर्मनाक: परदे पर एक्ट्रेसेस की इस आदत को देखने में कृष्णा की दिलचस्पी क्यों?
कपिल शर्मा शो एक बार फिर ऑनएयर हो चुका है. इस शो के तीसरे एपिसोड में सलमान, अरबाज और सोहेल खान पहुंचे. सलमान कपिल के शो के प्रोड्यूसर भी हैं. इस शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी दर्शकों का हंसाया, लेकिन उन्होंने सलमान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो अपने आप में काफी आपत्तिजनक है. उन्होंने बॉलीवुड हीरोइन्स को लेकर सवाल किया था.
200 करोड़ से दूर सिम्बा, 9 दिनों में कमाए इतने करोड़
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने शानदार कमाई कर ली है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का कलेक्शन जिस गति से बढ़ रहा है उस मुताबिक फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में दाखिल हो जाएगी. वीकडेज में फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो मगर वीकएंड में फिल्म से भारी कमाई की उम्मीद है.
15 दिनों में भी 100 करोड़ नहीं बटोर पाई जीरो, 200 करोड़ के करीब KGF
फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक तरफ एक्शन फिल्म सिम्बा ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्म KGF अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चकित करती नजर आ रही है. ये फिल्म ना केवल नए रिकॉर्ड बना रही है बल्कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर भी साबित हुई है. वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान की जीरो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म रिलीज के 15 दिनों में भी 100 करोड़ का आकड़ा पार नहीं कर पाई है.