बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी दो ऐसे लड़कों के बारे में है जो गे हैं और एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र को एक दूसरे के काफी करीब दिखाया गया है और दोनों के किसिंग सीन्स भी शूट किए गए हैं.
आईबी टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीतेंद्र ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, "जैसे ही मुझे पता चला कि फिल्म एक गे लव स्टोरी है, तो ये बहुत साफ था कि दोनों के बीच रोमांस दिखाया जाएगा. कॉन्सेप्ट था कि इन दोनों लड़कों के एक दूसरे के प्रति प्यार और भावनाओं को पर्दे पर दिखाना है. तो स्क्रिप्ट या किसिंग सीन्स को लेकर तो कोई कन्फ्यूजन था ही नहीं."
View this post on Instagram
हालांकि वह सीन्स को लेकर हमेशा कयास लगाया करते थे क्योंकि उन्हें उनके कम्फर्ट जोन में आना होता था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मजेदार हिस्सा वो था जब उन्हें आयुष्मान को किस करना था. उन्होंने बताया कि कैसे एक लड़की की बजाए एक लड़के को किस करना अलग लगता है.
यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील
कैसे एक लड़की की बजाए एक लड़के को किस करना है अलग
जीतेंद्र ने कहा, "ये किसी लड़की को किस करने से बहुत अलग नहीं है. दाढ़ी थोड़ी चुभती है लेकिन हां, ये काफी हद तक एक जैसा ही है." बता दें कि ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है. उस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को लेकर भी अच्छा खासा बज बना हुआ है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.