आयुष्मान खुराना और भूमि की फिल्म पेढनेकर की फिल्म शुभ मंगल सावधान धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ये फिल्म अजय देवगन की बादशाहो के साथ रिलीज हुई थी. फिल्म लगातार कमाई कर रही है.
Baadshaho Box Office : अजय देवगन की फिल्म ने छह दिन में कमाए इतने करोड़
दूसरे दिन से कमाई के मामले में फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है. माउथ ऑफ वर्ड की बदौलत 'शुभ मंगल सावधान' ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार तक कुल 21.96 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. फिल्म ट्रेड के जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि शुभ मंगल सावधान ने शुक्रवार को 2.71 करोड़, शनिवार को 5.56 करोड़ रविवार को 6.19 करोड़, सोमवार को 2.53 करोड़, मंगलवार को 2.85 करोड़ और बुधवर को 2.15 करोड़ रुपए कमाए हैं. कुल कमाई 21.96 करोड़ रुपए की हुई है.
राम रहीम पर कीकू बोले- मैं एक दिन के लिए गया, सर 20 साल के लिए
बादशाहो की बात करें तो फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म हर दिन औसतन 6 करोड़ तक की कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है कि बादशाहो ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रखी है. शुक्रवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ रुपए, शनिवार को 15.60 करोड़ रुपए, रविवार को 15.10 करोड़ रुपए, सोमवार को 6.82 करोड़ रुपए और मंगलवार को 6.12 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 56.24 करोड़ रुपए हो गई है.