scorecardresearch
 

बाला रैप अप पार्टी में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम का डांस, वीडियो वायरल

फिल्म बाला की टीम ने शूटिंग खत्म करने की खुशी में रैप अप पार्टी होस्ट की जिसमें आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने अपनी पहली फिल्म के गाने पर डांस किया. उनके इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बाला फिल्म की रैप अप पार्टी
बाला फिल्म की रैप अप पार्टी

Advertisement

फिल्म 'बाला' की टीम ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली. शूटिंग खत्म करने की खुशी में टीम ने एक रैप अप पार्टी होस्ट की जिसमें एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी पहली फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया. उनके इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में आयुष्मान और यामी अपने पहले फिल्म विक्की डोनर के हिट गाने 'रम एंड विस्की' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने वही डांस स्टेप्स दोहराए जो ओरिजिनल सॉन्ग में भी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यामी ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

@ayushmannk and @yamigautam Shares a dance on Vicky donor's Rum whiskey song♥️♥️ #yaminians #YamiGautam #live #love #dance #actor #actress #life #fashion

Advertisement

A post shared by yamiaddicted 😍 (@yami_addicted) on

हालिया रिलीज आर्ट‍िकल 15 में एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी एक और बेहतरीन परफॉरमेंस से लोगों को इप्रेंस करने में कामयाब रहे. साल 2018 में बैक टू बैक हिट्स देने के बाद आयुष्मान खुराना अब अपनी अगले प्रोजेक्ट बाला को लेकर तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ उनकी पुरानी को-स्टार्स यामी गौतम और भूमि पेडनेकर हैं.

View this post on Instagram

#Bala wrap #ayushmannkhurrana @ayushmannk

A post shared by Entertainment Fan Page (@facc2911) on

फिल्म में आयुष्मान एक ऐसी व्यक्त‍ि का किरदार निभा रहे हैं जो गंजा होता जा रहा है. जबकि भूमि पेडनेकर एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसका रंग गोरा नहीं है. इसमें यामी गौतम भी अहम रोल में हैं. फिल्म अमर कौश‍िक के निर्देशन में बनी है जबकि दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है. बता दें कि आयुष्मान ने पहले भी यामी और भूमि के साथ हिट मूवीज दिए हैं. आयुष्मान की जोड़ी को भूमि और यामी दोनों के साथ पसंद किया गया है.

Advertisement
Advertisement