scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना पर चढ़ा कबीर स‍िंह फीवर, बेख्याली सॉन्ग गाते वीड‍ियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी बॉलीवुड में लीक से हट‍कर न‍िभाए गए किरदारों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में आयुष्मान ने जिम सेशन के दौरान कबीर सिंह के गाने बेख्याली को गाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)
आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी बॉलीवुड में लीक से हट‍कर न‍िभाए गए किरदारों के लिए जाने जाते हैं. उनकी सारी फिल्में मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के स्क्रिप्ट से हटकर होती है. खैर, आयुष्मान एक मंझे हुए कलाकार के अलावा बेहतरीन सिंगर भी हैं, इस बात का पता सभी को है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर के मशहूर गाने 'पानी दा रंग' को आवाज दी थी. हाल ही में आयुष्मान ने जिम सेशन के दौरान कबीर सिंह के गाने बेख्याली को गाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. लोग उनकी आवाज में इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

आयुष्मान ने जिम सेशन से थोड़ा समय निकालकर फिल्म कबीर सिंह के सुपरहिट गाने बेख्याली को गुनगुनाया. हालांकि उन्होंने बस कुछ सेकेंड्स के लिए ही गाने के बोल गाए लेकिन बहुत खूब गाया. आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो अपलोड किया है. साथ ही कैप्शन लिखा है 'जब आपके सेट से ज्यादा जरूरी फेवरेट लाइन गाना होता है.'

Advertisement

संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनीं शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म के साथ-साथ इसके गानों को भी पसंद किया जा रहा है. जिस गाने को आयुष्मान खुराना ने गुनगुनाया है वो कबीर सिंह का सबसे हिट गाना है.

View this post on Instagram

Well I’m lost for words 😍 (my fav forever) @ayushmannk sings #Bekhayali from Kabir Singh during his workout session! Follow @simplyaminaxx 💕 . . . #AyushmannKhurrana #KabirSingh #ShahidKapoor #KiaraAdvani #Music #Workout #Fitness #Trending #Goals #SimplyAmina #BollywoodUpdates #Interviews #Media #BollywoodSpotting #BollywoodActor #StoriesOfIndia #Indiagram #EverydayIndia #IndiaClicks #CelebrityBlogger #CelebrityNews #EverydayIndia #IncredibleIndia #Famous

A post shared by SimplyAmina 🌴 (@simplyaminaxx) on

वहीं डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की आर्ट‍िकल 15 की बात करें तो जातिवाद जैसे सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म को ऑडियंस का अच्छा फीडबैक मिल रहा है. फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस की भूमिका में हैं. फिल्म ने अब तक 53.68 करोड़ का बिजनेस किया है. आयुष्मान के अगले प्रोजेक्ट्स में शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और बाला हैं.

Advertisement
Advertisement