scorecardresearch
 

आयुष्मान-ताहिरा की शादी के 11 साल, एक्टर ने खास अंदाज में किया विश

ताहिरा और आयुष्मान बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. बता दें कि ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ने नवंबर 2008 में शादी की थी. 

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

Advertisement

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. आयुष्मान बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं. अब एक्टर फिल्म बाला को लेकर चर्चा में हैं. आयुष्मान खुराना प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी पूरी तवज्जो देते हैं. वो अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड करते हैं. ताहिरा संग आयुष्मान की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं. कपल शुक्रवार को अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. इसी मौके को स्पेशल बनाने के लिए आयुष्मान ने अपनी पत्नी को बड़े ही रोमांटिंक अंदाज में विश किया है.

आयुष्मान ने शेयर की ताहिरा की थ्रोबैक फोटो

आयुष्मान ने ताहिरा की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ आयुष्मान ने लिखा- इस खूबसूरत लड़की के साथ 11 साल. इस पिक्चर को पोस्ट करते वक्त मैं बेहद खुश था. हैप्पी एनिवर्सरी ताहिरा.

Advertisement

View this post on Instagram

Eleven years with this beautiful girl. Got butterflies of all kinds while posting this picture. Umm ❤️Happy anniversary @tahirakashyap. ❤️

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

दो बच्चों के पिता हैं आयुष्मान खुराना

ताहिरा और आयुष्मान बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. बता दें कि ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ने 1 नवंबर 2008 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे- बेटा विराज वीर खुराना और बेटी वरुष्का खुराना हैं. दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त है.

7 नवंबर को रिलीज होगी बाला

बात करें आयुष्मान खुराना के फिल्मी करियर की तो वे अपनी फिल्म बाला के प्रमोशन में जुटे हैं. ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम फीमेल लीड में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement