आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. मूवी को सेलेब्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ की जा रही है. आयुष्मान खुराना के काम का सराहा जा रहा है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन को भी पसंद किया जा रहा है. लोग फिल्म को 3.5 या उससे ज्यादा स्टार दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- अनुभव सिन्हा ने एक ऐसी फिल्म ऑफर की है जो पावर, पैसे, माइंड सेट के खेल के साथ लड़ती है. शानदार तरीके से महत्वपूर्ण सोशल बुराईयों को हैंडल करता है. हमारे जातिवादी समाज के बहरे कानों के लिए लाउड बैंग फिल्म. (Well-crafted & Watchable) रेटिंग 3.5/5.
In all, Dir @AnubhavSinha offers a film that fights the game of power, money, mind-sets & tackles an important social evil in the finest way. A subtle film with a LOUD BANG on the deaf ears of our casteist society. Rating: 3.5/5⭐⭐⭐⚡(Well-crafted & Watchable) #Article15Review pic.twitter.com/E4BZPRIyQQ
— NJ 🌟💥 (@Nilzrav) June 28, 2019
दूसरे यूजर ने लिखा- एक बार फिर आयुष्मान खुराना अपने उल्लेखनीय और शानदार प्रदर्शन के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 एक साहसिक कदम है. हमें इस समय इसकी जरूरत है, क्योंकि फर्क पड़ता है. शानदार काम आयुष्मान खुराना.
Once again @ayushmannk is all set to break some records with this remarkable and compelling performance with a steller cast in @anubhavsinha 's directorial magic #article15 a bold and brave step that
We soo need this time , kyunki faraq padta hai.#Article15 #Article15Review pic.twitter.com/JBM5DYbqMf
— K.MAHENDRA (@mahendrakurre26) June 27, 2019
Let's be Indians, Firstly & lastly
I support #Article15#Article15Review
Good job @anubhavsinha @ayushmannk https://t.co/SnXnQBTPwJ pic.twitter.com/IB2ec4qjzY
— Ashok Solanki (@Ashok_Solanki16) June 27, 2019
#OneWordReview...#Article15 : O-U-T-S-T-A-N-D-I-N-G.
It's a MegaSuparHit.
Ayushman Nailed it again, His performance Unbelievable. Manoj isha sayani all are brilliant. Anubhav Sinha is amazing Director. Well-knit screenplay keeps you hooked.. #Article15Review
— Rohan (@SarcasticRohan) June 27, 2019
''आउटस्टैंडिंग, मेगा सुपरहिट, शानदार, पैसा वसूल. आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर शानदार परफॉर्मेंस दी. शानदार काम. बाकी सभी भी अच्छे हैं. अनुभव सिन्हा अद्भुत डायरेक्टर हैं. दोनों काम शानदार.''
वहीं कुछ लोग फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा- आर्टिकल 15 ये फिल्म स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि निर्माता की उदासीन सोच है. इस फिल्म ने हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार कर दीं. सरकार को इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. एकजुट होकर अपनी सनातन संस्कृति के लिए लड़ो.
#Article15Review this movie is not the expression of freedom but it is sadist thinking of producer..! This movie has crossed all the limits to defame Hinduism at any cost..! Government should ban this movie .!
Come unite and fight for your sanatan culture..!🙏🏻
— Priyanka (@Priyankagaur121) June 27, 2019
#OneWordReview #Article15: GOOD
Rating: ⭐️⭐️⭐️
New character for Ayushman.. worth to watch#Article15Review #AyushmannKhurrana #Bollywood pic.twitter.com/gWHgBiAqdF
— Lahcene Echchikh (@lahceneechchikh) June 28, 2019