scorecardresearch
 

आयुष्मान की आर्टिकल 15 पर लगा बैन हटा, रुड़की में हालात बिगड़ने की थी आशंका

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 की स्क्रीनिंग पर उत्तराखंड के रुड़की अस्थायी रोक लगा दिया गया था. अब खबर है कि स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को फिल्म पर लगी रोक हटा दिया है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 की स्क्रीनिंग पर उत्तराखंड के रुड़की अस्थायी रोक लगा दिया गया था. अब खबर है कि स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को फिल्म पर लगी रोक हटा दिया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रुड़की के उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने आरआर सिनेमा हाल के मैनेजर को लिखे एक पत्र में अस्थायी रोक हटाने की बात कही है. उपजिलाधिकारी ने कहा कि अगर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सिनेमा हाल प्रबंधन को किसी तरह की धमकी मिलती है तो क़ानून और व्यवस्था के मद्देनजर वे पुलिस और प्रशासन को जानकारी दें.

बताते चलें कि हरिद्वार जिले में स्थित रुड़की में हिंदू सेना और कुछ अन्य संगठनों ने आर्टिकल 15 पर एक समुदाय विशेष की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. कानून और व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका के बाद रुड़की के सिनेमा हॉल में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी.

Advertisement

बता दें कि फिल्म की कहानी हाल की कुछ सत्य घटनाओं से प्रेरित है. इसमें दलित उत्पीडन और समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव की कहानी को दिखाया गया है. आयुष्मान खुराना ने आईपीएस अफसर की भूमिका निभाई है. फिल्म में आयुष्मान दलित लड़कियों के मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते नजर आते हैं.

आयुष्मान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. हालांकि फिल्म का विरोध भी किया जा रहा है. कुछ जातीय संगठन जहां फिल्म को सवर्ण विरोधी बता रहे हैं वहीं सोशल मीडिया में तमाम लोग इसे सवर्ण नजरिए से बनी फिल्म करार दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement