scorecardresearch
 

कहां गायब हो गए थे आयुष्मान खुराना? परिवार के पास लौटे तो हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पिछले कुछ हफ्तों से लखनऊ में थे और अपनी अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पिछले कुछ हफ्तों से लखनऊ में थे और अपनी अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड निभाते नजर आएंगे. इधर आयुष्मान तीन महीने से शूट में बिजी थे और उधर उनकी पत्नी ताहिरा बच्चों को लेकर वैकेशन पर लंदन गई हुई थीं. इस बीच अपने परिवार को मिस कर रहे थे.

अब वह शूट पूरा करके वापस अपने परिवार के साथ हैं और हाल ही में आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट की है. ये तस्वीर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की है जिसमें वह अपने बैग में कुछ खोजती नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में ताहिरा ने लिखा, "पता नहीं वो क्या खोजने की कोशिश कर रही है? घर की चाबी गुम गई है शायद. या मैं गुम गया था कुछ महीने से कहीं. तीन महीने बाद उसके पास वापस आ गया हूं."

Advertisement

स्पॉटबॉय से बातचीत में ताहिरा अपने पति के साथ अपने रिश्तों पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, "जब वह स्क्रीन पर किसी को किस करते हैं तो मुझे दिक्कत होती है. मुझे ऐसा लगता है कि एक मोटी सी विशालकाय व्हेल मेरे घर में बैठी हुई है." बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल-15 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है और उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.

View this post on Instagram

Don’t know what is she trying to find out? Ghar ki chaabi gum gayi thi shaayad. Ya main gum gaya tha kuch maheeno se. Coming back to her after 3 months. @tahirakashyap ❤️

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान खुराना की फिल्में अधिकतर बेहद डिफरेंट सब्जेक्ट वाली होती हैं. आर्टिकल-15 उनकी पहली बेहद सीरियस फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना निकट भविष्य में ड्रीम गर्ल, बाला, गुलाबो सिताबो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement