scorecardresearch
 

फिल्म की कहानी पर बोले 'बाला' के प्रोड्यूर- लोग खुद इसका फैसला करेंगे

दिनेश विजन ने कहा, मुझे अपनी फिल्म पर पूरा विश्वास है और इसकी कहानी पूरी तरह असली है, इसलिए इसका फैसला दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला और सनी सिंह स्टारर उजड़ा चमन की एक जैसी कहानी होने के चलते एक-दूसरे के सामने आ गई थीं. विवाद के बाद आखिरकार आज यानी शुक्रवार को फिल्म उजड़ा चमन रिलीज हो गई. दोनों फिल्मों की कहानी एक व्यक्ति पर आधारित है जो गंजेपन से जूझ रहा है.

फिल्म बाला पर कहानी चोरी करने का आरोप लगा, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूर दिनेश विजन ने कभी कुछ नहीं बोला. अब दिनेश विजन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दिनेश ने कहा, मुझे अपनी फिल्म पर पूरा विश्वास है और इसकी कहानी पूरी तरह असली है, इसलिए इसका फैसला दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए.

क्या बोले दिनेश विजन?

विजन ने न्यूज़ एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा,  मैं अभी तक सिर्फ शोर सुन रहा हूं अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा, क्योंकि मुझे अपनी फिल्म पर पूरा विश्वास है. एक हफ्ते में हमारी फिल्म रिलीज होगी और इसका फैसला जनता करेगी. कभी, चुप रहना ही अच्छा होता है. कमेंट करके, मैं लोगों से फिल्म देखने के लिए नहीं कहना चाहता. ये अच्छी कहानी है और मुझे फिल्म पर पूरा विश्वास है.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ, फिल्म उजड़ा चमन का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है और कुमार मंगत पाठक इसके प्रोड्यूसर हैं. इसमें सनी सिंह के साथ मानवी गागरू, करिश्मा शर्मा, एश्वर्या सखुजा, सौरभ शुक्ला और अतुल कुमार जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.

फिल्म उजड़ा चमन पहले 8 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन इसी विषय पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की रिलीज डेट 7 नवंबर होने की वजह से इसे पहले रिलीज करने का फैसला किया गया. इन दोनों फिल्मों का विषय एक आदमी का उम्र से पहले गंजा होना है.

Advertisement
Advertisement