आयुष्मान खुराना अपने करियर के पीक पर हैं और इसका पूरा आनंद ले रहे हैं. साल 2018 में दो बड़ी हिट फिल्में देने के बाद 2019 में भी उनकी शुरुआत बढ़िया रही. फिल्म आर्टिकल 15 की सफलता के बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी की है.
आयुष्मान शूटिंग खत्म कर जब घर लौटे थे तो उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीर शेयर कर खुशी जाहिर की थी. ताहिरा और आयुष्मान का रिश्ता बेहद खूबसूरत है और ये दोनों एक-दूसरे का बहुत ध्यान रखते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती मजाक भी करते रहते हैं. अब ताहिरा ने बताया है कि कैसे आयुष्मान ने उन्हें एक अजब निकनेम दिया है.
ताहिरा ने दो तस्वीरें शेयर कर बताया कि आयुष्मान ने उन्हें "हरीश" नाम दिया है. पहले उन्हें लगा कि ये अजीब है, लेकिन क्यूट है. कभी-कभी लोग अपने पार्टनर्स को अजीब निकनेम देते हैं. लेकिन जब उन्हें इसके पीछे का कारण समझ आया तो वो शॉक रह गईं. ताहिरा को समझ आया कि आयुष्मान उनके हेयरस्टाइल की वजह से उन्हें 1990 के एक्टर हरीश कुमार के नाम से पुकार रहे हैं.
ताहिरा ने लिखा, "ये मैं हूं बिल्कुल सुबह-सुबह, जब मैंने कोई हेयर प्रोडक्ट नहीं लगाया था और आयुष्मान ने मुझे हरीश नाम से बुलाया. बहुत लम्बे समय तक मैं इस बात को समझ नहीं पाई और अजीब तरह से मुझे ये नाम क्यूट भी लगा. ऐसा होता है ना जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं."
ताहिरा ने कहा, मुझे लगा कि मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जब तक मुझे ये पता नहीं चला... स्वाइप करके देखो ये कारण था. #lookalike #antigravityhair
ताहिरा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने फनी रिएक्शन दिया. इसपर आयुष्मान चौंक गए और उन्होंने लिखा, "मुझे नहीं पता था कि तुम इसके बारे में पोस्ट लिख दोगी. तुम मेरे ऑन-स्क्रीन किरदारों से ज्यादा बहादुर हो. तुम प्रेरित करती हो."
View this post on Instagram
Advertisement
कुछ भी कहो ताहिरा और आयुष्मान बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. बता दें कि ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ने नवंबर 2008 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे- बेटा विरजवीर खुराना और बेटी वरुष्का खुराना हैं. बात करें आयुष्मान खुराना के फिल्मी करियर की तो वे अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रमोशन में जुटे हैं. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है.