scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना ने रखा पत्नी ताहिरा का फनी निकनेम, कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने दो तस्वीरें शेयर कर बताया कि आयुष्मान ने उन्हें हरीश नाम दिया है. पहले उन्हें लगा कि ये अजीब है, लेकिन क्यूट है. कभी-कभी लोग अपने पार्टनर्स को अजीब निकनेम देते हैं. लेकिन जब उन्हें इसके पीछे का कारण समझ आया तो वो शॉक रह गईं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप

Advertisement

आयुष्मान खुराना अपने करियर के पीक पर हैं और इसका पूरा आनंद ले रहे हैं. साल 2018 में दो बड़ी हिट फिल्में देने के बाद 2019 में भी उनकी शुरुआत बढ़िया रही. फिल्म आर्टिकल 15 की सफलता के बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी की है.

आयुष्मान शूटिंग खत्म कर जब घर लौटे थे तो उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीर शेयर कर खुशी जाहिर की थी. ताहिरा और आयुष्मान का रिश्ता बेहद खूबसूरत है और ये दोनों एक-दूसरे का बहुत ध्यान रखते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती मजाक भी करते रहते हैं. अब ताहिरा ने बताया है कि कैसे आयुष्मान ने उन्हें एक अजब निकनेम दिया है.

Advertisement

ताहिरा ने दो तस्वीरें शेयर कर बताया कि आयुष्मान ने उन्हें "हरीश" नाम दिया है. पहले उन्हें लगा कि ये अजीब है, लेकिन क्यूट है. कभी-कभी लोग अपने पार्टनर्स को अजीब निकनेम देते हैं. लेकिन जब उन्हें इसके पीछे का कारण समझ आया तो वो शॉक रह गईं. ताहिरा को समझ आया कि आयुष्मान उनके हेयरस्टाइल की वजह से उन्हें 1990 के एक्टर हरीश कुमार के नाम से पुकार रहे हैं.

ताहिरा ने लिखा, "ये मैं हूं बिल्कुल सुबह-सुबह, जब मैंने कोई हेयर प्रोडक्ट नहीं लगाया था और आयुष्मान ने मुझे हरीश नाम से बुलाया. बहुत लम्बे समय तक मैं इस बात को समझ नहीं पाई और अजीब तरह से मुझे ये नाम क्यूट भी लगा. ऐसा होता है ना जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं."

ताहिरा ने कहा, मुझे लगा कि मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जब तक मुझे ये पता नहीं चला... स्वाइप करके देखो ये कारण था. #lookalike #antigravityhair

View this post on Instagram

That’s me right in the morning without any hair product and @ayushmannk calls me Harish! For the longest time I couldn’t recollect and found it cute in a weird way. You know at times you call people you love by different weird names at times even sounds. I thought it was that until .... swipe for what I found! #lookalike #antigravityhair

Advertisement

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

ताहिरा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने फनी रिएक्शन दिया. इसपर आयुष्मान चौंक गए और उन्होंने लिखा, "मुझे नहीं पता था कि तुम इसके बारे में पोस्ट लिख दोगी. तुम मेरे ऑन-स्क्रीन किरदारों से ज्यादा बहादुर हो. तुम प्रेरित करती हो."

कुछ भी कहो ताहिरा और आयुष्मान बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. बता दें कि ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ने नवंबर 2008 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे- बेटा विरजवीर खुराना और बेटी वरुष्का खुराना हैं. बात करें आयुष्मान खुराना के फिल्मी करियर की तो वे अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रमोशन में जुटे हैं. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement