scorecardresearch
 

शूटिंग के दौरान आयुष्मान खुराना का सबसे खौफनाक अनुभव, नहीं रोका काम

आयुष्मान खुराना इन दिनों 'आर्टिकल 15' की शूटिंग में बिजी है. शूटिंग के दौरान जोंक (पानी के कीड़े) ने उन पर हमला कर दिया बावजूद इसके वह शूट करते रहे.

Advertisement
X
आयुष्मा खुराना
आयुष्मा खुराना

Advertisement

पिछले साल रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' और 'अंधाधुन' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इन दिनों वह 'आर्टिकल 15' की शूटिंग में बिजी हैं. कई बार ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर या फिर एक्ट्रेस घायल हो गए. लेकिन, आयुष्मान खुराना के साथ कुछ अलग हुआ जिसे वह अपना खतरनाक अनुभव बता रहे हैं.

दरअसल, शूटिंग के दौरान जोंक (पानी के कीड़े) ने उन पर हमला कर दिया. बावजूद वह शूटिंग करते रहे. आयुष्मान खुराना ने इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है. आयुष्मान आर्टिकल 15 के लिए दलदल में एक ग्रिपिंग सीन कर रहे थे. शूट चल ही रहा था तभी उन्हें महसूस हुआ कि वे जोंकों के बीच खड़े हैं. इस दौरान वह शूट नहीं रोकना चाहते थे. उन्होंने निर्णय लिया कि वह रुके बिना शॉट कंप्लीट करेंगे.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने उस सीन की शूटिंग पूरी की. आयुष्मान ने बताया कि यह उनका अब तक का सबसे कठिन शॉट था. इस घटना को आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उन्होंने बाकी स्टारकास्ट के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''आज क्राफ्ट के लिए मेरे लव टेस्ट का सच्चा दिन था. हमने अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही आर्टिकल 15 की आधी शूटिंग कर ली है. कल हमारा चैलेंजिंग दिन था. एक शॉट के लिए हमें दलदल में जाना था और ग्रिपिंग सीन करना था. सीन का आधा शूट होने के दौरान मैंने महसूस किया कि यह दलदल जोंकों (पानी के कीड़े) से भरा हुआ है. ''

View this post on Instagram

Today was a true test of my love for my craft. We are in the middle of shooting Article 15, being directed by the super talented Anubhav Sinha. Yesterday, we had a challenging day - a shot required us to enter into a swamp and do a gripping scene. We realised that the swamp was filled with leeches only when we were in the middle of the shot! I would like to salute my brave team of investigative officers (it’s an honour to act with these talented actors) for finishing the scene despite a vicious leech attack! @anubhavsinhaa hum aapke liye khoon bahane ko tayaar hain. #Article15

Advertisement

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

#Article15 #firstlook shoot begins with @anubhavsinhaa sir.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

मेरी कविता - “इक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गयी” #happywomensday #महिलादिवस

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने कहा, ''मैं फिल्म की बहादुर टीम को सैल्यूट करना चाहूंगा. उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस स्थिति में खतरनाक जोंकों के हमले के बावजूद उन्होंने बिना रुके शॉट पूरा किया. इसके अलावा आयुष्मान ने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के लिए लिखा- हम आपके लिए खून बहाने को तैयार हैं.'' बता दें कि आयुष्मान खुराना पहली बार अनुभव सिन्हा के साथ काम कर रहे हैं.

यह इनवेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म है. फिल्म में आयुष्मान एक पुलिसमैन की भूमिका में नजर आएंगे.  इसकी शूटिंग 1 मार्च से शुरू है. अनुभव सिन्हा ने पिछले साल आई 'मुल्क' का निर्देशन किया था. इसमें तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

Advertisement
Advertisement