scorecardresearch
 

उजड़ा चमन के बाद बाला को देख उड़े फैंस के होश, कौन किस पर पड़ा भारी?

बाला और उजड़ा चमन के ट्रेलर और पोस्टर्स सामने आ चुके हैं. फिल्म का सब्जेक्ट एक जैसा है. दोनों ही स्टार फिल्म में गंजेपन की समस्या से परेशान हैं.  दोनों फिल्में एक दिन के फर्क पर रिलीज हो रही हैं. ऐसे में दोनों की तुलना होना तय है. सोशल मीड‍िया पर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. बॉक्स ऑफि‍स पर दोनों की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और सनी सिंह
आयुष्मान खुराना और सनी सिंह

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास दोहराने जा रहा है. 7 जून 2002 को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराई थीं. एक तो अजय देवगन स्टारर और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित एक द लीजेंड ऑफ भगत सिंह थी. दूसरी, 23 मार्च 1931: शहीद, बॉबी देओल और सनी देओल स्टारर. अब 7 नवंबर को नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला और 8 नवंबर को सनी सिंह की उजड़ा चमन स्क्रीन पर हिट होने वाली हैं.

दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर और पोस्टर्स सामने आ चुके हैं. फिल्म का सब्जेक्ट एक जैसा है. दोनों ही स्टार फिल्म में गंजे हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों में तुलना होना लाजमी है. सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों की खूब तुलना की जा रही है. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों के ट्रेलर में कौन किस पर पड़ा भारी.

Advertisement

स्टोरीलाइन

दोनों ही फिल्मों का सब्जेक्ट तो एक जैसा है, लेकिन स्टोरीलाइन में थोड़ा फर्क है. बाला में एक तरफ जहां आयुष्मान खुराना अपनी परेशानी के साथ-साथ ये भी दिखाते हैं कि इससे उनसे जुड़े बाकी लोगों पर भी क्या फर्क पड़ता है. वहीं सनी सिंह खुद में ही सिमट कर रह गए. बाला में आयुष्मान की परेशानी के साथ और भी मुद्दों को उठाया गया है. जैसे सिर्फ गौरी लड़कियां ही चाहिए. जो गौरा है वहीं सुंदर है. फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का रंग भी सांवला दिखाया है. वहीं उजड़ा चमन में सनी की परेशानियों पर फोकस किया गया है.

लुक

लुक की अगर बात करें तो दोनों ही स्टार के लुक लगभग एक जैसे हैं. दोनों ही फिल्म में गंजे बने हैं. सनी सिंह का लुक फिल्म में बहुत ही शानदार है. उनका लुक एकदम रियल सा लगता है. वहीं आयुष्मान भी अपने कैरेक्टर में काफी इंवॉल्व नजर आए.

स्टारपावर

स्टारपावर की बात करें तो जाहिर सी बात है आयुष्मान खुराना सनी सिंह से कही ज्यादा आगे हैं. आयुष्मान खुराना नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. इसके अलावा वो अंधाधुन, ड्रीम गर्ल और बधाई हो जैसी कई हिट फिल्में दे चुके हैं. वहीं सनी सिंह की ये पहली फिल्म है जिसमें वो लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इससे पहले वो सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में कर चुके हैं. फिल्में हिट भी हुई लेकिन वो फिल्म में लीड रोल में नहीं थे. इस मामले में आयुष्मान खुराना सनी सिंह पर भारी हैं.

Advertisement

कास्ट

बाला की स्टारकास्ट उजड़ा चमन से काफी स्ट्रॉन्ग है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, जावेद जाफरी सीमा पाहवा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं उजड़ा चमन में सनी सिंह के अलावा मानवी गागरू, करिश्मा शर्मा है. खैर, दोनों ही फिल्म एक इंसान कॉमन है और वो हैं सौरभ शुक्ला. बाला में सौरभ शुक्ला आयुष्मान के पापा बने हैं. वहीं उजड़ा चमन में वो पंडित बने हैं.

डायरेक्शन/ प्रोडेक्शन

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. दिनेश विजान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. अमर कौशिक और दिनेश विजान की जोड़ी काफी हिट रही है. पिछले साल दोनों ने हिट फिल्म स्त्री दी थी. हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को काफी पसंद किया गया था. अभिषेक पाठक ने उजड़ा चमन डायरेक्ट किया है. वहीं कुमार मंगत पाठक ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement