scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना का 'अंधाधुन' सेलिब्रेशन, कृति सेनन ने ऐसे दिया सरप्राइज

बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पाने के बाद आयुष्मान खुराना का सेलिब्रेशन जारी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह केक काटकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन और आयुष्मान खुराना
कृति सेनन और आयुष्मान खुराना

Advertisement

इन दिनों आयुष्मान खुराना सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में आयुष्मान को 66वें नेशनल अवॉर्ड में अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसे लेकर वह काफी खुश हैं. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को पाने के बाद उनका सेलिब्रेशन अभी तक जारी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह केक काटकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, कृति सेनन के साथ आयुष्मान खुराना एक ब्रांड की शूटिंग कर रहे थे. उस समय कृति और क्रू ने आयुष्मान के लिए केक लाकर उन्हें सरप्राइज दिया. इसके बाद बताया गया कि आयुष्मान खुराना को अंधाधुन फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है इसलिए यह केट काटा जा रहा है. आयुष्मान ने फिर पूरी टीम के सामने केक काटा और सेलिब्रेशन एंजॉय किया. इस वीडियो को दोनों सितारों के फैन पेज पर शेयर किया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

During a brand shoot, Ayushmann got a pleasant surprise when the entire team, which also included Kriti Sanon, celebrated his National Award win for Best Actor for #andhadhun 😍 .@kritisanon @ayushmannk @geeta_sanon @sanonrahul . . . . . . . . #bollywood #bollywoodsctors #kritisanon #kritisanonfans #ayushmaankhurana #nationalfilmawards #celebs #pinkvilla . . . Follow @kritisanon2707_ for more...

A post shared by kriti sanon (@kritisanon2707_) on

View this post on Instagram

#NationalAward #66thNationalAwards

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

इससे पहले आयुष्मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट लिखकर नेशनल अवॉर्ड पाने की खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, ''जब पहली दफा आया था मुंबई तब हो रही थी बारिश. आज भी बरखा बहार है. यहां की भीड़ की तरह सपने थे आंखों में हजार, आज भी उमंगें तेज तर्रार हैं. मां बाप ने नम आंखों से दी थी मुझे परवाज, आज भी उनकी फिक्र बरकरार है. सेकंड क्लास स्लीपर पे आया था इस शहर में दोस्तों के साथ, आज भी उसी सफर का खुमार है. उठ कर गिरा, गिर कर उठा. चला. उड़ा. आज भी ठोकरों की खातिर मेरे हक में राष्ट्रीय पुरस्कार है.''

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें बाला, ड्रीम गर्ल, गुलाबो सिताबो, शुभ मंगल और ज्यादा सावधान जैसी फिल्में हैं. गुलाबो सिताबों में वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement