इन दिनों आयुष्मान खुराना सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में आयुष्मान को 66वें नेशनल अवॉर्ड में अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसे लेकर वह काफी खुश हैं. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को पाने के बाद उनका सेलिब्रेशन अभी तक जारी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह केक काटकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, कृति सेनन के साथ आयुष्मान खुराना एक ब्रांड की शूटिंग कर रहे थे. उस समय कृति और क्रू ने आयुष्मान के लिए केक लाकर उन्हें सरप्राइज दिया. इसके बाद बताया गया कि आयुष्मान खुराना को अंधाधुन फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है इसलिए यह केट काटा जा रहा है. आयुष्मान ने फिर पूरी टीम के सामने केक काटा और सेलिब्रेशन एंजॉय किया. इस वीडियो को दोनों सितारों के फैन पेज पर शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले आयुष्मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट लिखकर नेशनल अवॉर्ड पाने की खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, ''जब पहली दफा आया था मुंबई तब हो रही थी बारिश. आज भी बरखा बहार है. यहां की भीड़ की तरह सपने थे आंखों में हजार, आज भी उमंगें तेज तर्रार हैं. मां बाप ने नम आंखों से दी थी मुझे परवाज, आज भी उनकी फिक्र बरकरार है. सेकंड क्लास स्लीपर पे आया था इस शहर में दोस्तों के साथ, आज भी उसी सफर का खुमार है. उठ कर गिरा, गिर कर उठा. चला. उड़ा. आज भी ठोकरों की खातिर मेरे हक में राष्ट्रीय पुरस्कार है.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें बाला, ड्रीम गर्ल, गुलाबो सिताबो, शुभ मंगल और ज्यादा सावधान जैसी फिल्में हैं. गुलाबो सिताबों में वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.