scorecardresearch
 

आर्टिकल 15: आयुष्मान खुराना नहीं थे निर्देशक की पसंद, छीनकर ले गए थे स्क्रिप्ट

पिछले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 1 रिलीज हुई. इस फिल्म के कंटेंट पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. कम बजट में बनी फिल्म का कलेक्शन भी काफी शानादार है. आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना के करियर की लगातार पांचवीं हिट फिल्म है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

पिछले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 1 रिलीज हुई. इस फिल्म के कंटेंट पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. कम बजट में बनी फिल्म का कलेक्शन भी काफी शानादार है. आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना के करियर की लगातार पांचवीं हिट फिल्म है.

एक इंटरव्यू में निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि आर्टिकल 15 के लिए आयुष्मान उनकी पसंद नहीं थे. आयुष्मान के पहली पसंद होने को लेकर बीबीसी हिंदी के सवाल पर अनुभव ने कहा, "नहीं नहीं वो तो मेरी च्वाइस ही नहीं था. मैं बार बार कह चुका हूं. वो आया था, हम लोग किसी और फिल्म के लिए मिले थे. उस दौरान हमने उसे बातों बातों में आर्टिकल 15 की कहानी सुना दी थी बातों बातों में."

अनुभव ने कहा, "फिर वो पीछे पद गया और कहने लगा मुझे तो ये करनी है. फिर स्क्रिप्ट छीनकर ले गया. बोला ये पिक्चर करेंगे. ये बनाओ. आप और मैं ही करूंगा ये फिल्म."

Advertisement

जीभ काटने पर 7 लाख के इनाम की घोषणा

बातचीत के दौरान अनुभव ने बताया कि फिल्म की वजह से उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं. अनुभव ने कहा, "कल किसी ने बोला कि मेरी जुबान काट कर लाएंगे तो सात लाख रुपये का इनाम मिलेगा. ये खबर अखबार में छपी. मैं नहीं जानता कि प्रशसान ने इस संबंध में क्या किया."

अनुभव ने कहा फिल्म बनाई गई है बातचीत करने के लिए. विरोध का स्वागत है. लेकिन शारीरिक या मानसिक विरोध गलत है.

बता दें कि आर्टिकल 15 उत्तर प्रदेश के समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव और उत्पीड़न की कहानी कहती है. इसमें आयुष्मान खुराना ने एक आईपीएस अफसर का किरदार निभाया है जो दलित लड़कियों के उत्पीड़न की गुत्थी को सुलझा रहा है. अनुभव सिन्हा ने गौरव सोलंकी के साथ इस फिल्म की कहानी लिखी है.

Advertisement
Advertisement