बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्में हमेशा हटकर होती हैं. इसमें विक्की डोनर, बधाई हो और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्में शामिल हैं. अब उनकी एक और फिल्म आ रही है जिसका नाम है ड्रीम गर्ल. इसमें उन्होंने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जो कॉल सेंटर में लड़की (पूजा) की आवाज बनाकर लोगों से बातचीत करता है. ऐसे में शहर के लड़के पूजा से प्यार करने लगते हैं.
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया. वीडियो में पूजा का आशिक बोलता है, ''पूजा का होने वाला पति हूं मैं. मेरे और पूजा के बीच कोई आया तो उसे काटकर रख दूंगा.'' इसके बाद दूसरे सीन में आयुष्मान, पूजा का भाई बनकर उस आशिक से झगड़ते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मिलिए पूजा के आशिक नंबर 4 से. पूजा के पीछे है ये लट्टू. इतना प्यार है कि बना दिया उसके नाम का टैटू.'' वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. राज शांडिल्य ने मूवी को डायरेक्ट किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. उन्होंने फिल्म में आयुष्मान खुराना को कास्ट करने की वजह बताई थी. एक इंटरव्यू में एकता ने कहा था कि जब राज शांडिल्य ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैं इससे बेहद प्रभावित थी. मैं एक एक्टर को जानती थी जो अपनी आवाज को बहुत अच्छे से मॉड्यूलेट कर सकता था, जो इस मुश्किल काम को अंजाम दे सकता था, वो थे आयुष्मान.
मूवी की बात करें तो बता दें कि फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें नुसरत भरुचा. अन्नू कपूर, मनजोत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. अन्नू कपूर ने फिल्म में आयुष्मान के पिता की भूमिका निभाई है. वहीं नुसरत भरुचा, आयुष्मान के अपोजिट रोल में हैं.