scorecardresearch
 

350 करोड़ में बनी साहो, इस बजट में 10 से ज्यादा फिल्में कर लेते आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में आयुष्मान खुराना की गिनती होती है. उनकी एक साल में 1 से ज्यादा फिल्म रिलीज होती है. कमाल की बात है कि अब तक आई आयुष्मान खुराना की फिल्में स्मॉल बजट की रही हैं, इनमें से ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई भी की है.

Advertisement
X
प्रभास-आयुष्मान खुराना
प्रभास-आयुष्मान खुराना

Advertisement

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो 300 को 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया है. मूवी को रिलीज होने में अब तीन दिन ही बचे हैं. साहो का नाम भारतीय सिनेमा की महंगी फिल्मों में शुमार कर लिया गया है. साहो बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई कर ब्लॉकबस्टर बनेगी या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में मालूम पड़ेगा. गौर करने वाली बात ये है कि जिनते करोड़ रुपए में प्रभास की साहो बनी है, उतने में तो आयुष्मान खुराना 10 या उससे ज्यादा फिल्में कर लेते.

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में आयुष्मान खुराना की गिनती होती है. उनकी एक साल में 1 से ज्यादा फिल्म रिलीज होती है. कमाल की बात है कि अब तक आई आयुष्मान खुराना की फिल्में स्मॉल बजट की रही हैं, इनमें से ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई भी की है.

Advertisement

आयुष्मान की विक्की डोनर, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15 कम बजट में बंपर कमाई करने वाली श्रेणियों में परफेक्ट बैठती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

इस साल 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन का बजट भी 25 करोड़ के आसपास बताया गया. वहीं एक्टर की पिछली रिलीज आर्टिकल 15 का बजट भी 18 से 20 करोड़ बताया गया. आयुष्मान बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं. वे नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले युवा एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. सफलता और स्टारडम के मामले में आयुष्मान साउथ एक्टर प्रभास से कम नहीं हैं. अब आयुष्मान की इन दो फिल्मों का ही बजट ले लें तो एक्टर साहो के बजट में कई फिल्में कर सकता है.

वैसे आयुष्मान खुराना जहां कॉन्सेप्ट बेस्ड और रियल कंटेंट की फिल्में कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. वहीं बाहुबली फेम एक्टर प्रभास फैंटेसी से भरी, ग्रैंड फिल्मों के बादशाह सोमाने जाते हैं. बाहुबली 2 के बाद एक बार फिर पर्दे पर प्रभास का जलवा दिखने वाला है. साहो रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement