बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपने बेहतरीन अदाकारी से लगातार हिट दे रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म बाला ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं बाला से पहले आई आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल एक बार फिर चर्चा में आ गई है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म देश के साथ विदेश में भी छा जाने के लिए तैयार है. अब आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल हॉन्ग कॉन्ग में रिलीज होने जा रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. तरण आदर्श ने कहा, जी स्टूडियो इंटरनेशनल द्वारा ड्रीम गर्ल हॉन्ग कॉन्ग में 5 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.
All set for #HongKong... #DreamGirl to release in #HongKong by Zee Studios International on 5 Dec 2019... Here's the poster for the local audience: pic.twitter.com/ZRArMCP12J
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2019
ऐसा रहा है ड्रीम गर्ल का कलेक्शन
पिछले साल रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो के लाइफटाइम कलेक्शन को ड्रीम गर्ल ने पछाड़ दिया है. सुपरहिट फिल्म बधाई हो की कुल कमाई 137.61 करोड़ रुपये थी. वहीं ड्रीम गर्ल का लाइफटाइम कलेक्शन 139.70 करोड़ रुपए हो गया है. इसी के साथ ड्रीम गर्ल आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इसके अलावा आयुष्मान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाला भी विदेश में कमाल कर रही है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म बाला सऊदी अरब में भी रिलीज होगी. ऐसा होने के बाद आयुष्मान खुराना की ये पहली फिल्म होगी, जो सऊदी अरब में रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. तरण आदर्श ने लिखा, बाला सऊदी अरब में रिलीज होगी. सऊदी अरब में रिलीज होने वाली फिल्म बाला आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म होगी.