scorecardresearch
 

बिग बी संग एक्टिंग पर बोले आयुष्मान खुराना- उनके सामने काम करना आसान नहीं

गुलाबो सिताबो फिल्म में आयुष्मान खुराना और आमिताभ बच्चन की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाती नजर आएगी. आयुष्मान ने बिग बी के साथ काम करने के अपने तजुर्बे के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन
आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदी पर चल रहे हैं. एक्टर इंडस्ट्री में सोशल इश्यूज पर बनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही हैं. पिछले कुछ समय से आयुष्मान खुराना की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा भी हुआ है. आयुष्मान के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में भी काम करते नजर आएंगे. आयुष्मना ने बिग बी संग काम करने के एक्सपीरिएंस के बारे में बताया है.

किसी भी कलाकार के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करना एक सम्मान की बात होती है. एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म में बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. आयुष्मान खुराना ने बताया कि बिग बी के साथ काम करना उनके लिए लर्निंग एक्सपीरिएंस था. उन्होंने कहा- बच्चन सर अद्भुत हैं. मैं उनके साथ एक चीज हमेशा नोटिस करता हूं कि वे हमेशा पहले से ही पूरी तरह से तैयार रहते हैं. उन्हें अपनी लाइन तो पता होती ही हैं साथ ही उन्हें सामने वालों की लाइन्स भी पता होती हैं. उनके सामने काम करना इतना आसान नहीं है.

Advertisement

आयुष्मान खुराना को याद आए अपने संघर्ष के दिन, ट्रेन में गाया करते थे गाना

डांस प्लस 5 के फिनाले में टाइगर श्रॉफ ने किया हैरतअंगेज स्टंट, वीडियो Viral

साधारण चीजों में उत्साह पैदा करती है फिल्म

फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि- गुलाबो सिताबो एक सिंपल फिल्म है. फिल्म की कहानी एक लैंडलॉर्ड और किरायेदार के बीच के मजाकिया संबंध के बारे में है. फिल्म में बच्चन सर मकानमालिक हैं और मैं किरायदार हूं. दोनों की आपस में अनबन रहती है. कभी-कभी जीवन की साधारण चीजों में भी इंसान उत्साह ढूंढ़ लेता है. ये एक कॉमेडी फिल्म है और इसकी शूटिंग लखनऊ में हुई है.

Advertisement
Advertisement