आयुष्मान खुराना की पिछली दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इन दिनों वे ड्रीम गर्ल फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म में वे साड़ी पहने हुए नजर आएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म में एक लड़की का रोल प्ले करेंगे. आयुष्मान खुराना ने बताया कि वो लोगों की मदद से साड़ी पहन पाते थे.
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने अपने कैरेक्टर को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया, ''फिल्म की कहानी एक लड़के की है जो हमेशा साड़ी पहने रहता है. साड़ी पहनना आसान नहीं है बहुत कठिन है. इस दौरान तीन लोग मुझे साड़ी पहनने में मदद करते थे. लेकिन मुझे इस दौरान बहुत मजा आया. हमने मथुरा और फरीदाबाद में इस फिल्म की शूटिंग की है. इस फिल्म में दो तरह के लहजे में डायलॉग बोलता हुआ नजर आऊंगा क्योंकि दोनों शहरों की भाषा में काफी फर्क है.''
रंगो को mix कर दो। अपने mood को fix कर दो। (Styled by @ishabhansali_) pic.twitter.com/cowU2N2hNd
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 28, 2019
.@ayushmannk keeps time stylishly as the face of @itisDW!
Read here 👉🏻https://t.co/628KPCpcXa
Via- @GetINdotcom pic.twitter.com/uWs7iMcvzc
— Team_AyushmannK (@Ayushmann_Team) April 26, 2019
ड्रीम गर्ल का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है. डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में आयुष्मान उस व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे जो रामायण की सीता, महाभारत की द्रोपदी और कृष्णा लीला की राधा जैसे फीमेल कैरेक्टर का रोल प्ले करता है.
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म में अपने किरदार का एक लुक शेयर किया था. जिसमें वे साड़ी, हाथों में चूड़िया और पैरों में चप्पल पहने हुए नजर आए थे. उनके पीछ एक जीवन मरण की दुकान भी नजर आई थी और रामलीला समिति का मंदिर भी दिखा था.