scorecardresearch
 

आर्टिकल 15: आयुष्मान खुराना ने ऐसे की अपने किरदार की तैयारी

आयुष्मान खुराना आर्टिकल 15 फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे काफी पसंद किया गया.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

आयुष्मान खुराना आर्टिकल 15 में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. आयुष्मान खुराना पहली बार किसी फिल्म में पुलिस का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस किरदार की तैयारी के लिए उन्होंने कई पुलिसवालों से मुलाकात की थी और उनके बेसिक बातें सीखीं.

मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा, ''मैं अपने कैरेक्टर की तैयारी के लिए रियल कॉप्स से मिला था. पुलिस में मेरे एक दोस्त मनोज मालवीय हैं वे सीनियर आईपीएस ऑफिसर है. मैं पर्सनली उनसे कई बार मिला था ताकि उनकी बॉडी लैंग्वेज को ऑबजर्व कर पाऊं."

View this post on Instagram

Let's be Indians: Firstly and Lastly Presenting #Article15Trailer (Link in bio) #Article15 in cinemas on June 28th @anubhavsinhaa @zeestudiosofficial @zeemusiccompany #ManojPahwa @talwarisha #KumudMishra #nassar @sayanigupta @mohdzeeshanayyub @ashishsverma @ronjinichakraborty @shubhro30 #SushilPandey #AakashDhabade @gauravkapata @benarasmediaworks

Advertisement

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

फर्क बहुत कर लिया , अब फर्क लाएंगे #Article15 Teaser out today @anubhavsinhaa @zeestudiosofficial @zeemusiccompany #ManojPahwa @talwarisha #KumudMishra #nassar @sayanigupta @mohdzeeshanayyub @ashishsverma @ronjinichakraborty @shubhro30 #SushilPandey #AakashDhabade @gauravkapata @benarasmediaworks

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान खुराना ने कहा, ''जब हम लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे तब मैं कई आईपीएस ऑफिसर्स से मिला. इस दौरान मैंने जाना कि वे डेली रुटीन में किस तरह व्यवहार करते हैं और यहां तक कि वे कैसे सैल्यूट करते हैं. मैंने कई मूल बातें सीखीं. मैंने फिल्मों से किसी कॉप की नकल नहीं की है. मेरा इरादा रियल लाइफ कॉप के जैसे लगना था.''

बता दें कि आर्टिकल 15 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मजदूरी का काम करने वाली दो लड़कियों के दुष्कर्म कर उन्हें फांसी पर लटका दिया जाता है. उनकी बॉडी पेड़ पर लटकती हुई पाई जाती है. आयुष्मान खुराना इस केस की जांच में जुटे हैं. फिल्म की कहानी समाज में व्याप्त कास्ट सिस्टम और उत्पीडन पर आधारित है.  फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement