बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के पहले दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग अपनी पहली शूट को लेकर बेहद रोमांचित और उत्साहित हैं. आयुष्मान बचपन से बिग बी के बड़े प्रशंसक रहे हैं और वह उनसे काफी कुछ सीखने के लिए उत्साहित हैं. आयुष्मान, शूजित सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने अमिताभ संग उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया.
आयुष्मान ने कहा, "जब से मैंने 'विकी डोनर' के लिए शूजित सरकार संग काम किया, उनके जैसे एक जीनियस के साथ दोबारा काम करने की मेरी चाह थी. कहानी बताने के मामले में वह मास्टर हैं और बॉलीवुड में उनकी एक अलग, अनोखी पहचान है."
आयुष्मान ने कहा, "उन्होंने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया और 'विकी डोनर' के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा."
View this post on Instagram
Advertisement
बिग बी के साथ 'गुलाबो सिताबो' में काम करने को लेकर आयुष्मान ने कहा, "यह मेरे लिए एक जैकपॉट है. मैं अभी भी खुद को चिकोटी काट रहा हूं कि मुझे उनके (अमिताभ बच्चन) साथ स्क्रीन शेयर करने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा."
आयुष्मान का ऐसा मानना है कि बिग बी संग काम करने के बाद वह एक और अच्छे अभिनेता बन पाएंगे. आयुष्मान ने यह भी कहा, "एक साथ हमारे पहले दृश्य को लेकर भी मैं बराबर रोमांचित और चिंतित हूं."