scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन संग काम करने से खुश हैं आयुष्मान खुराना, बोले- ये जैकपॉट की तरह

एक्टर आयुष्मान खुराना शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो के पहले दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग अपनी पहली शूट को लेकर बेहद रोमांचित और उत्साहित हैं. आयुष्मान बचपन से बिग बी के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और वह उनसे काफी कुछ सीखने के लिए बेहद ही उत्साहित हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना- शूजीत सरकार
आयुष्मान खुराना- शूजीत सरकार

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के पहले दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग अपनी पहली शूट को लेकर बेहद रोमांचित और उत्साहित हैं. आयुष्मान बचपन से बिग बी के बड़े प्रशंसक रहे हैं और वह उनसे काफी कुछ सीखने के लिए उत्साहित हैं. आयुष्मान, शूजित सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने अमिताभ संग उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया.

आयुष्मान ने कहा, "जब से मैंने 'विकी डोनर' के लिए शूजित सरकार संग काम किया, उनके जैसे एक जीनियस के साथ दोबारा काम करने की मेरी चाह थी. कहानी बताने के मामले में वह मास्टर हैं और बॉलीवुड में उनकी एक अलग, अनोखी पहचान है."

आयुष्मान ने कहा, "उन्होंने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया और 'विकी डोनर' के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा."

View this post on Instagram

Advertisement

@amitabhbachchan sir aur meri Jodi, ekdum #GulaboSitabo si hogi 🤟🏼 Really excited to be a part of this project by my mentor @shoojitsircar! In cinemas this November. @juhic3 @ronnie.lahiri @filmsrisingsun #SheelKumar

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

बिग बी के साथ 'गुलाबो सिताबो' में काम करने को लेकर आयुष्मान ने कहा, "यह मेरे लिए एक जैकपॉट है. मैं अभी भी खुद को चिकोटी काट रहा हूं कि मुझे उनके (अमिताभ बच्चन) साथ स्क्रीन शेयर करने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा."

आयुष्मान का ऐसा मानना है कि बिग बी संग काम करने के बाद वह एक और अच्छे अभिनेता बन पाएंगे. आयुष्मान ने यह भी कहा, "एक साथ हमारे पहले दृश्य को लेकर भी मैं बराबर रोमांचित और चिंतित हूं."

Advertisement
Advertisement