scorecardresearch
 

बाला की रिलीज से पहले वाराणसी पहुंचे आयुष्मान खुराना, घाट पर की गंगा आरती

आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म बाला की रिलीज से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया है. एक्टर वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए और जलाभिषेक किया.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना गंगा आरती करते हुए
आयुष्मान खुराना गंगा आरती करते हुए

Advertisement

आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म बाला की रिलीज से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया है. एक्टर वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए और जलाभिषेक किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाराणसी शहर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

आयुष्मान खुराना ने वाराणसी के गंगा घाट पर खड़े अपनी फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा, 'अपनी फिल्मों के रिलीज से पहले मैं खुद को हर बार सबसे अध‍िक एनर्जी वाले जगहों में पाता हूं. मैं इन्हें प्लान भी नहीं करता. अंधाधुन, बधाई हो के समय मैं वैष्णो देवी में था. ड्रीमगर्ल के समय मैं लाल बाग में था. और अब ठीक बाला के रिलीज से पहले मैं बनारस के घाटों पर हूं. सभी सकारात्मक शक्तियों को मेरी ओर करने के लिए इस ब्रह्मांड का धन्यवाद.'

View this post on Instagram

Advertisement

I find myself at the places of strong energies just before the release of my films. I don’t even plan this. Before the release of AndhaDhun and Badhaai Ho i was in Vaishnodevi. During Dreamgirl i was at lalbaugh. And now just before #Bala i am at the ghats of banaras. Thank you universe for channelising all the positive energies towards me. #Gratitude

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने कहा, गंगा आरती जादुई क्षण से कम नहीं-

एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने कहा, 'वाराणसी में गंगा आरती करना मेरे लिए सत्य क्षण था. मैं हमेशा से इसे अनुभव करना चाहता था और कॉलेज के समय से ही इसके लिए सोचा करता था. मैं खुश हूं कि गंगा आरती करने के लिए हर चीज सही हुई. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. यह मेरे लिए बहुत ही शांत, जादुई और आत्मीय अनुभव रहा.'

View this post on Instagram

#Bala ke baalon ki nayya toh kabki doob gayi. Love Story ki nayya paar hoti hai ya nahi, dekhte hai 7th November ko! 😉 #DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam #JaavedJaaferi @saurabhshuklafilms @maddockfilms #SeemaPahwa @nowitsabhi @sachinjigar @pvijan @soulfulsachin @jigarsaraiya @sonymusicindia @officialjiocinema @officialjiostudios

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

Advertisement

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बाला 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. अमर कौश‍िक निर्देश‍ित बाला गंजेपन की समस्या पर आधारित है. इस फिल्म में आयुष्मान ने एक गंजे आदमी का किरदार निभाया है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अहम रोल में हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भगवान की शरण में पहुंचे आयुष्मान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कामयाब हो पाती है.

Advertisement
Advertisement