आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म बाला की रिलीज से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया है. एक्टर वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए और जलाभिषेक किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाराणसी शहर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
आयुष्मान खुराना ने वाराणसी के गंगा घाट पर खड़े अपनी फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा, 'अपनी फिल्मों के रिलीज से पहले मैं खुद को हर बार सबसे अधिक एनर्जी वाले जगहों में पाता हूं. मैं इन्हें प्लान भी नहीं करता. अंधाधुन, बधाई हो के समय मैं वैष्णो देवी में था. ड्रीमगर्ल के समय मैं लाल बाग में था. और अब ठीक बाला के रिलीज से पहले मैं बनारस के घाटों पर हूं. सभी सकारात्मक शक्तियों को मेरी ओर करने के लिए इस ब्रह्मांड का धन्यवाद.'
View this post on Instagram
Advertisement
आयुष्मान ने कहा, गंगा आरती जादुई क्षण से कम नहीं-
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने कहा, 'वाराणसी में गंगा आरती करना मेरे लिए सत्य क्षण था. मैं हमेशा से इसे अनुभव करना चाहता था और कॉलेज के समय से ही इसके लिए सोचा करता था. मैं खुश हूं कि गंगा आरती करने के लिए हर चीज सही हुई. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. यह मेरे लिए बहुत ही शांत, जादुई और आत्मीय अनुभव रहा.'
View this post on Instagram
Advertisement
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बाला 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. अमर कौशिक निर्देशित बाला गंजेपन की समस्या पर आधारित है. इस फिल्म में आयुष्मान ने एक गंजे आदमी का किरदार निभाया है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अहम रोल में हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भगवान की शरण में पहुंचे आयुष्मान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कामयाब हो पाती है.