scorecardresearch
 

INDvsPAK मैच के बहाने आयुष्मान खुराना ने किया आर्टिकल 15 का प्रमोशन

ICC Cricket World Cup 2019 का पहला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है. भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

ICC Cricket World Cup 2019 का पहला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है. भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में हजारों भारतीय अपनी क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद आयुष्मान खुराना की एंट्री होती है और वह एक मैसेज देते हैं.

आयुष्मान कहते हैं, "इंडिया-पाकिस्तान के मैच में देश का हर भेदभाव मिट जाता है. हर जात हर धर्म एक हो जाता है. ऐसे वक्त में आर्टिकल 15 पूरे देश में कितनी खूबसूरती से लागू होता है. मतलब हमें आता है भेदभाव मिटाना. आइए इंडियन बनें." वीडियो के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, "इंडिया पाकिस्तान मैच के दिन हम सब इंडियन होते हैं. सही मायने में इंडियन. तो क्यों ना भेदभाव भूल कर, रोज ही सिर्फ इंडियन बनें."

Advertisement

आयुष्मान खुराना ने इसी बहाने भारतीय टीम को सपोर्ट करने के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल-15 का प्रमोशन कर दिया है. बता दें कि आयुष्मान खुराना जल्द ही अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म आर्टिकल-15 में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक वास्तविक घटना पर आधारित है. फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे गंभीर और सीरियस फिल्म बताई जा रही है. इससे पहले आयुष्मान हल्की फुल्की और रोमांटिक कॉमेडी फिल्में ही करते रहे हैं. पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म बधाई हो और अंधाधुन बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Advertisement
Advertisement