बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म शुभ मंगल सावधान को लेकर चर्चा में हैं. आयुष्मान अपनी फिल्म को मिल रही बेहतरीन प्रतिक्रिया से काफी खुश भी हैं. समलैंगिकता पर आधारित इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान के साथ जितेंद्र कुमार हैं. भारत में इस फिल्म ने पहले वीकेंड तक 32.66 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
आयुष्मान ने इस पर IANS से बात करते हुए कहा, 'जब मैंने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के साथ दोबारा वापस आने का फैसला लिया, तो मैं बस यही चाहता था कि यह फिल्म और इसका संदेश जितना संभव हो सके उतने अधिक घरों व परिवारों तक पहुंचे." आयुष्मान की इच्छा है कि आने वाले दिनों में फिल्म का यह पॉजिटिव मैसेज पूरे देश तक पहुंचे.
View this post on Instagram
Advertisement
इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को मिला टी-सीरीज संग काम का मौका
Sheer Qorma Trailer: आयुष्मान के बाद अब स्वरा भास्कर लाईं समलैंगिक रिश्तों की इमोशनल कहानी
आयुष्मान खुराना ने कहा, "काफी अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यही चाहता हूं कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों का मनोरंजन करती रहे. प्यार और दोस्ती के यूनिवर्सल मैसेज का जश्न मनाने वाली इस फिल्म को दर्शकों व समीक्षकों ने जितना प्यार दिया है और जितनी सराहना की है, उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं."
आयुष्मान के साथ नजर आए जितेंद्र कुमार एक यूट्यूब सेंसशेन हैं. उन्हें जीतू भैया के नाम से जाना जाता है. जितेंद्र कुमार अलवर, राजस्थान के खैरथल के रहने वाले हैं. जितेंद्र ने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजिनियर की पढ़ाई की है. लेकिन बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था. वो अपने आप को एक इंजीनियर के तौर पर सोच ही नहीं सकते थे.