बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को एक्टर आयुष्मान खुराना ने तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म में रिप्लेस कर दिया है.
खबरों के मुताबिक, एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'भूले से नाम ना लो प्यार का (पहले मिलन टॉकीज)' जिसे तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करने जा रहे हैं, इस फिल्म में इमरान खान की जगह अब आयुष्मान खुराना दिखाई देंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर लीड रोल में होंगी. सूत्रों के मुताबिक, 'इमरान खान ने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी जो की डिस्ट्रीब्यूटर्स के हिसाब से काफी मुश्किल काम था. यहां तक की डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बालाजी फिल्म्स को बताया की इतनी महंगी फिल्म की रिकवरी काफी मुश्किल होगी.'
वहीं यह चर्चा है कि इमरान खान चाहते थे कि प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट काम करें लेकिन फिल्म मेकर्स को लगता था कि भूमि पेडणेकर अच्छा काम करेंगी. सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने भूमि और आयुष्मान को अप्रोच किया गया है.