बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें उनके अपोजिट नुसरत भरुचा नजर आएंगी. इस साल आर्टिकल 15 के बाद आयुष्मान की यह दूसरी फिल्म है. इसमें आयुष्मान अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसाते हुए नजर आएंगे. इन दिनों आयुष्मान और नुसरत फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. दोनों सितारों ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. आयुष्मान ने खुलासा किया कि वह द कपिल शर्मा शो को अपने लिए लकी मानते हैं. वहीं, नुसरत अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए.
आयुष्मान ने बताया कि वह द कपिल शर्मा को खुद के लिए लकी समझते हैं. इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वे पिछली बार शो में फिल्म अंधाधुन का प्रमोशन करने के लिए आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इसके अलावा उन्हें फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. शो में आयुष्मान ने कपिल शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कपिल कॉमेडी में आसानी से इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत सकते हैं.
Duniya ka sabse ACHA dance dekhiye sirf #TheKapilSharmaShow mein aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @apshaha @Banijayasia @NushratBharucha @ayushmannk @OyeManjot pic.twitter.com/SxRjBcik8S
— Sony TV (@SonyTV) September 8, 2019
#DreamGirl ki star cast ko gudgudaane aayengi hum sabki #DreamBua #TheKapilSharmaShow mein aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @apshaha @Banijayasia @NushratBharucha @ayushmannk @OyeManjot pic.twitter.com/iyZTpacR4c
— Sony TV (@SonyTV) September 8, 2019
शो में नुसरत भरुचा ने बताया कि उनकी बॉडी में तीन टैटू हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वह 15 साल की उम्र तक अपने पैरेंट्स के बीच में ही सोती थीं. नुसरत ने अपनी ब्यूटी सीक्रेट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह रेगुलर कॉफी के बजाय व्हाइट कॉफी पीती हैं और यही वजह है कि वह इतनी खूबसूरत हैं. नुसरत ने कहा कि वह बचपन में खुद को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का राज समझती थीं.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. इसमें आयुष्मान खुराना और नुसरत के अलावा अनु कपूर, विजय राज, निधि बिष्ट और अभिषेक बैनर्जी जैसे सितारों ने काम किया है. फिल्म में अनु कपूर, आयुष्मान के पिता के रोल में नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने फिल्म विक्की डोनर में साथ काम किया था.