scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना की पत्नी ने बेटे से पूछा गे का मतलब, जवाब सुन आंख में आए आंसू

ट्रेलर रिलीज के बाद आयुष्मान खुराना ने अपने मम्मी-पापा के रिएक्शन के बारे में बताया था. अब ताहिरा ने अपने बेटे विराजवीर खुराना से होमोसेक्सुअलिटी के बारे में पूछा.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

आयुष्मान खुराना अपकमिंग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना गे के किरदार में हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद आयुष्मान खुराना ने अपने मम्मी-पापा के रिएक्शन के बारे में बताया था. अब ताहिरा ने अपने बेटे विराजवीर खुराना का रिएक्शन बताया है.

ताहिरा ने ट्वीट कर लिखा- 'पापा की आने वाली फिल्म (शुभ मंगल ज्यादा सावधान) के बारे में मैंने अपने 8 साल के बेटे से पूछा कि क्या उसे होमोसेक्सुअलिटी या गे का मतलब पता है? तो इस पर विराजवीर ने कहा कि हां पता है. मैंने उससे पूछा कि क्या उसे इससे कोई दिक्कत तो नहीं है. इस पर उसने कहा इसमें दिक्कत की बात क्या है? ये सुन मेरी आंखों में आंसू थे. मुझे उसपर गर्व है.''

Advertisement

अमिताभ के चेहरे की चमक के पीछे है इस शख्स का हुनर, 47 साल से है साथ

इससे पहले आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स के रिएक्शन के बारे में बताया था. आयुष्मान ने कहा, 'मैंने जब उन्हें इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया तो उन्हें ये काफी अच्छा लगा. वे इस दौरान फनी सीन्स को देख काफी हंसते हुए भी नजर आए. मैं उनके रिएक्शन्स से काफी अच्छा महसूस कर रहा था क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा किरदार उन्हें अपील कर रहा था और वे एक कनेक्शन किरदार के साथ महसूस कर पा रहे थे.'

सारा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, फैटी लुक देख पहचानना मुश्किल

कब रिलीज होगी फिल्म?

इस फिल्म को हितेश केवल्या ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में नीना गुप्ता, गिरिराज राव और जितेंद्र अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement