scorecardresearch
 

चीन में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद साउथ कोरिया में रिलीज होगी अंधाधुन

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुन फिल्म की सफलता के बाद इसे चीन में रिलीज किया गया. वहां पर भी फिल्म ने सक्सेस के जबरदस्त झंडे गाड़े. अब फिल्म को साउथ कोरिया में रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
X
तब्बू और आयुष्मान खुराना ( फोटो: इंस्टाग्राम)
तब्बू और आयुष्मान खुराना ( फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक्सपेरिमेंट बॉय बन चुके हैं. उनकी फिल्मों की कहानी हमेशा हटकर होती है. पिछले साल रिलीज हुई उनकी अंधाधुन फिल्म को खासा पसंद किया गया. इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता के बाद इसे चीन में रिलीज किया गया. वहां पर भी फिल्म ने सक्सेस के जबरदस्त झंडे गाड़े. अब फिल्म को साउथ कोरिया में रिलीज किया जा रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अंधाधुन फिल्म का साउथ कोरियन पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ''चीन में शानदार परफॉर्मेंस के बाद अंधाधुन साउथ कोरिया में 28 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म को 90 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा.''

View this post on Instagram

Advertisement

After a superb run in #China, #AndhaDhun to release in #SouthKorea on 28 Aug 2019 [over 90 screens]... Poster for the local market:

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on

बता दें कि फिल्म ने चीन में लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा यह फिल्म चीन में तीसरी हाइएस्ट ग्रोसर इंडियन फिल्म बनकर उभरी थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू ने मुख्य रोल अदा किया था. इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था. यह फिल्म 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी.

फिल्म की कहानी की बात करें तो अंधाधुन में आयुष्मान खुराना ने आकाश का रोल निभाया था जो एक पियानिस्ट है और अंधा होने का नाटक करता है. आकाश की लाइफ बदल जाती है जब वो गलती से एक मर्डर देख लेता है. इस फिल्म के साथ श्रीराम राघवन, आयुष्मान खुराना और तब्बू ने पहली बार साथ काम किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें वह एक ऐसे लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं जो लड़की की आवाज निकाल सकता है. फिल्म में उनके अपोजिट नुसरत भरूचा नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement