नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018-2019 काफी अच्छा रहा है. उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनके खाते में अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म बाला की सक्सेस पार्टी सेलिब्रेट की है.
फिल्म कामयाबी के झंडे गाढ़ रही है. आयुष्मान प्रोफेशनल लाइफ में जितने ज्यादा एक्टिव हैं उतने ही वह अपनी निजी जिंदगी में इमोशनल भी हैं. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी है और एक तरफ जहां ताहिरा अस्पताल में होती थीं, आयुष्मान दिल पर पत्थर रखकर काम पर जाया करते थे.
View this post on Instagram
दोनों के बीच कमाल का इमोशनल बॉन्ड है और ये केमिस्ट्री अक्सर नजर आ जाती है. ताहिरा और आयुष्मान दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के प्रति इमोशन्स जाहिर करते रहते हैं. हाल ही में ऐसा फिर से हुआ जब आयुष्मान खुराना ने इंस्ट्राग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं.
View this post on Instagram
ताहिरा के बिना उदास होते हैं आयुष्मान!
पहली तस्वीर में आयुष्मान खुराना ताहिरा कश्यप के साथ काफी खुश एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, "उसके साथ." इसके बाद है आयुष्मान खुराना की दूसरी तस्वीर जिसमें वह सेम आउटफिट में अकेले खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वह काफी मायूस दिख रहें हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा, "उसके बिना."
बता दें कि फिल्म बाला के सफल होने के बाद अब आयुष्मान फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग में लगे हुए हैं. ये एक गे लव स्टोरी होगी.