scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, देखें Video

गुरूवार, 17 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया. इस दिन सुहागने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन आयुष्मान खुराना ने हमेशा से ही इस त्योहार को अपने नाम किया है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना-पत्नी ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना-पत्नी ताहिरा कश्यप

Advertisement

गुरूवार, 17 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया. इस दिन सुहागने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन आयुष्मान खुराना ने हमेशा से ही इस त्योहार को अपने नाम किया है.

आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप से बेहद प्यार करते हैं और ये बात जगजाहिर है. आयुष्मान हमेशा से ही अपने अंदाज में ताहिरा के लिए प्यार जताते हैं. ताहिरा भी आयुष्मान संग बिताए क्यूट मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को बताती रहती हैं. लेकिन इस बार ताहिरा कश्यप ने कुछ ऐसा शेयर किया है, जो बेहद क्यूट है.

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि कैसे करवाचौथ पर आयुष्मान खुराना ने उनके लिए व्रत रखा. ताहिरा पिछले काफी समय से कैंसर का इलाज करवा रही हैं, जिनके चलते वे व्रत नहीं रख सकती थीं. ऐसे में आयुष्मान ने उनकी लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा. ताहिरा के शेयर किए वीडियो में आयुष्मान उन्हें चांद दिखा रहे हैं और उनसे व्रत के बारे में बात कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Embarrassing you further @ayushmannk Our #karvachauth moment! While I am in Dubai for an event, my certainly better half keeps a fast for me on his set! (p.s I am still popping some pills so couldn’t fast) But how adorable are you Mr A ! Love you so much❤️ #fastinghusbands thank you @shrutiv11 for capturing this moment!

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक बार फिर तुम्हें शर्मिंदा कर रही हूं आयुष्मान, हमारा करवाचौथ मोमेंट. मैं दुबई में एक इवेंट के लिए आई हूं और मेरे पति ने अपनी फिल्म के सेट पर मेरे लिए व्रत रखा है. मैं अभी भी दवाईयां ले रही हूं तो व्रत नहीं रख सकती. लेकिन आप कितने अच्छे हैं मिस्टर ए! मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं. थैंक यू श्रुति इस मोमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए.'

बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा बॉलीवुड के स्ट्रांग कपल्स में से एक हैं. ये दोनों हर मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देते आए हैं.

Advertisement
Advertisement