लॉकडाउन की वजह से भले ही स्टार्स की आजादी पहले की तरह ना रह गई हो मगर इसी लॉकडाउन ने स्टार्स को मौका दिया कि वे घर में अपने परिवार वालों के साथ समय बिता सकें और खुद को एक्सप्लोर कर सकें. सभी स्टार्स ने इस दौरान कुछ ना कुछ ट्राए किया. आयुष्मान खुराना प्रशंसकों का दिल गाना गा कर बहलाते रहे तो वहीं उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप ने घर पर एक किताब लिख डाली. ये उनकी चौथी किताब है जिसे उन्होंने पूरा भी कर लिया है.
ताहिरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा- मैंने आखिरकार ''द 12 कमेंडमेंट्स ऑफ बीन अ वुमन'' किताब पूरी लिख ली है. मेरे लिए ये एक लाभकारी अनुभव रहा. मुझे लगता है कि कई सारी महिलाएं इस किताब से रिलेट कर पाएंगी और पुरुष भी इसे खूब पसंद करेंगे. लॉकडाउन पीरियड इस किताब को पूरा करने के लिए सही साबित हुआ. मुझे पर्याप्त समय मिला. ताहिरा कश्यप अपनी इस किताब को साल 2020 के अंत तक रिलीज करना चाहती हैं.
View this post on Instagram
अ सूटेबल बॉय सीरीज का ट्रेलर रिलीज, KISS करते दिखे तब्बू-ईशान खट्टर
बाहुबली: द बिगनिंग के पांच साल पूरे, तमन्ना भाटिया ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि खुद को एक्सप्लोर करने के अलावा ताहिरा कश्यप ने लॉकडाउन फेज में अपनी फिटनेस का भी भरपूर ध्यान रखा. उन्होंने इस दौरान लॉकडाउन रूल्स का तो पालन किया ही साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ और फिटनेस का भी खासतौर पर ध्यान रखा. उन्होंने साइकलिंग की.
साइकलिंग का उठाया लुफ्त
इस बारे में बात करते हुए ताहिरा कहती हैं कि मैंने साइकलिंग की. इस दौरान मैंने रोड पर, घरों को और समाज को एक अलग ही दृष्टिकोण से देखा. मैं कुदरत की खूबसूरती देख कर दंग थी. मैंने कुदरत को कभी ऐसा नहीं देखा था. पहले मैं सिर्फ फिजिकल हेल्थ के लिए एक्सरसाइज करती थी मगर नेचर की य खूबसूरती में फिजिकल एक्सरसाइज के साथ-साथ मेरी मेंटल थैरेपी भी हुई. बता दें कि मौजूदा समय में ताहिरा कश्यप चंडीगढ़ में आयुष्मान खुराना की फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रही हैं.